What is the difference between Dream and Goal

आज के इस लेख में हम देखेंगे What is the difference between Dream and Goal सपना और लक्ष्य में क्या अंतर है !

(सपना) : —————-

“सपने वो होते हैं जो हम सोते हुए देखते हैं”

आज के समय में ज्यादातर लोगों के जुबान से आपको ये सुनने को ज़रूर मिलता है की मेरे ये सपने है वो सपने है इत्यादि !

सपने तो सभी के कुछ न कुछ होते हैं !

परंतु अक्सर हमें देखने को मिलता है की ज्यादातर लोगों के सपने पूरे नही होते हैं !

आखिर ऐसा क्या कारण है जिसके वजह से लोगों के सपने पूरे नही होते हैं !

तो कारण यह है कि :- सपना स्पष्ट रूप से साफ़ नही होते हैं , इसकी कोई समय सीमा निर्धारित नहीं होती है की कब तक प्राप्त करना है , इसकी कोई मापदण्ड नही होती है जिसे हमें मालूम चले की यह प्राप्त हो चुका है इत्यादि !

लेकिन फिर भी सपने हमें प्रेरणा देती है जीवन को एक नई दिशा प्रदान करती है परंतु फिर भी इन्हे कल्पना ही कहा जा सकता है क्योंकि इसकी कोई सीमा नही होती !

लेकिन फिर भी जीवन में इसके महत्व को नकारा नहीं जा सकता है !

अतः इससे प्रेरणा लेकर बड़े से बड़े लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है !यदि आपका सपना आपको स्पष्ट है तो यह आपको न केवल Motivated या Inspired करता है बल्कि आपको जुनूनी भी बना देता है !

(लक्ष्य) : —————-

“लक्ष्य वो होते हैं जो हमारी रातों की नींद उड़ा देती है”

लक्ष्य की प्राप्ति के लिए इंसान दिन रात एक कर देता है , और दिनभर मेहनत करता रहता है उसकी रातों की नींद उड़ जाती है ! उस व्यक्ति को हर जगह सिर्फ अपना लक्ष्य ही नज़र आता है !

यानी लक्ष्य स्पष्ट रूप से साफ़ होते है जिन्हे हम प्राप्त करना चाहते हैं इसकी समय सीमा निर्धारित होती है की कब तक प्राप्त करना है , इसकी मापदण्ड होती है जिससे हमें यह मालूम चलता है की यह प्राप्त हो चुका है इत्यादि !

इसलिए लोगों के लक्ष्य प्राप्त होते हैं!

(Golden Statement). “जीवन में सफ़ल जीवन जीने के लिए सपने और लक्ष्य हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है”

आपको मेरी द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी और आपको इससे कुछ सीखने को मिला तो आप इसे पूरे आग की तरह फैला दिजिए अपने उन सभी ग्रुप के लोगों के पास टीम में और पूरे हिंदुस्तान में !

ऐसी जानकारी आप हमेशा चाहते हैं तो आप हमारी यूट्यूब चैनल Gaurav Panday को सब्सक्राइब करें और वेबसाइट पर विजिट करते रहे यहां पर काफी सारी चीजें दिए गएँ हैं जिसका आप सीख कर लाभ ले सकते हैं !

Next किस टॉपिक पे ब्लॉग चाहतें हैं , वीडियो चाहते हैं आप कमेंट करके हमें जरूर बताइए ताकि हम उस पर रिसर्च करके आपके लिए वह वीडियो लेकर आ सके वह आर्टिकल लेकर आ सके जिससे आपको काफी सारे नॉलेज मिल सके !

Wish you all the very best & very-very Good Luck a Big Success.

मिलते हैं अगले वीडियो में अगले ब्लॉग में आइए मिलकर कुछ नया करते हैं और एक बड़ा इतिहास रचते हैं !

Leave a Comment