आपका भविष्य आपके हाथ में है , इसे बर्बाद होने से बचा लीजिए ! Your future is in your hands, save it from ruin.

आज का टॉपिक बड़ा ही इंटरेस्टिंग है। जैसे कि आप सब ने देखा आपका भविष्य आपके हाथ में इसे बर्बाद होने से बचा लीजिए !

लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये आता है कि बचाएँ कैसे ?

आज मैं इसी सवाल का जवाब आप सभी के बीच लेकर आया हूँ , आपके बीच तीन ऐसे सीक्रेट शेयर करने वाला हूँ ! जिसका आप उपयोग करके अपने जीवन को बर्बाद होने से बचा सकते हैं ! इसके लिए इस ब्लॉग को लास्ट तक जरूर स्टडी करें , मैं गौरव पाण्डेय आपका स्वागत करता हूँ ।

1, पहला सीक्रेट { संगत }


आप सबने एक लाइन जरूर सुनी होगी जैसी संगत वैसी रंगत इसका मतलब यह है कि जिस टाइप के लोगों के साथ रहते हैं वैसे ही हम बनते हैं !

🔘 आप की संगत कैसी है ❓

यह आप भली-भांति जानते हैं एग्जांपल अगर आप मल्टी मिलएनॉर बनना चाहते हैं , तो आप की संगति भी मल्टी मिलएनॉर बनने वाले लोगों के साथ ही होनी चाहिए या फिर मल्टी मिलएनॉर लोगों के साथ होनी चाहिए ! आपने ये जरूर सुनी होगी पाँच मल्टी मिलएनॉर के साथ रहते हैं तो छठा मल्टी मिलएनॉर आप होंगे !

अगर आप बिजनेसमैन बनना चाहते हैं , तो आप की संगति भी बिजनेसमैन बनने वाले लोगों के साथ होनी चाहिए या फिर बिजनेसमैन लोगों के साथ होनी चाहिए !

आप डॉक्टर बनना चाहते हैं , तो आप की संगति भी डॉक्टर बनने वाले लोगों के साथ होनी चाहिए या फिर डॉक्टर लोगों के साथ होनी चाहिए !

आप आईएएस बनना चाहते हैं , तो आप की संगति भी आईएएस बनने वाले लोगों के साथ होनी चाहिए या फिर आईएएस लोगों के साथ होनी चाहिए !

आप अपनी लाइफ में जो कुछ भी बनना चाहते हैं , आप की संगति वैसे ही लोगों के साथ होनी चाहिए ! और अगर आप की संगति आपको गलत रास्ते पर ले कर जा रही है तो आप उसे फौरन त्याग दें , अन्यथा वह आपकी लाइफ को पूरी तरीके से बर्बाद करके रख देगी !
आप जैसे बनने चाहते हैं तो वैसे ही लोगों के साथ रहे !

2. दूसरा सीक्रेट { आदत }

🔘 आपकी आदत कैसी है ❓

अगर बुरी आदत है उसे फौरन त्याग दें । क्योंकि आदत एक ऐसी चीजें हैं जिसे छुड़ाने में बहुत ही ज्यादा समय लगता है ! एग्जांपल हम सभी जानते हैं सुबह उठना एक्सरसाइज करना हमारे लिए बेनिफिट्स होती है , लेकिन ज्यादातर लोग नहीं उठ पाते , क्यों क्योंकि उनकी आदत बन गई है !

अगर आप जल्दी उठने की आदत नहीं डालेंगे तो ऑटोमेटिकली लेट से उठने की आदत लग जाएगी ! हम सभी जानते हैं बुक्स रीडिंग करना अच्छी आदत है लेकिन कितने लोग बुक रीडिंग करते हैं ! अगर आप बुक रीडिंग करने की आदत नहीं डालेंगे , तो बुक रीडिंग नहीं करने की आदत ऑटोमेटेकली लग जाएगी । तो अपने अंदर अच्छी आदत बनाएँ जो आपको आपकी कामयाबी की और लेकर जाएगी , वह आदत अपने अंदर बिल्ड करें !

और सर्च करें कौन – कौन सी वो बुरी आदत आपके अंदर है जो आपको कामयाबी से रोक रही है , आपका भविष्य को बर्बाद कर रही है उस आदत को फ़ौरन त्याग दें !

3. तीसरा सीक्रेट { गुरु }

🔘 आपका गुरु कौन है ❓

हमारे लाइफ में आने वाले हर एक इंसान हमारे लिए गुरु हैं जिनसे हम कुछ न कुछ सीखते हैं , लेकिन हम किन की बात में ज्यादा ध्यान देते हैं किन की मार्गदर्शन में चलते हैं जो हमें गाइड कर रहे हैं क्या वह सही दिशा की और लेकर जा रहे हैं या गलत दिशा की और लेकर जा रहे हैं ! अगर गलत दिशा की और लेकर जा रहे हैं तो उन्हें फौरन त्याग दें ! और अच्छी गुरु को चुने जो आपको सही मार्गदर्शन दें और आपको अपनी कामयाबी की और लेकर जाएँ !


और अगर ये तीन चीजें आपको सही दिशा की और नही लेकर जा रही है तो इसे फ़ौरन त्याग दें !

और सही संगत , आदत और गुरु को अपने जीवन में लेकर आएँ तभी आप अपनी भविष्य को बर्बाद होने से बचा सकते हैं !


अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएँ !

Leave a Comment