How to achieve Big success.?

आज के इस टॉपिक पर हम बात करने वाले How to achieve Big success.? बड़ी सफलता कैसे हासिल करें ? मैं आपके साथ कुछ ऐसे सीक्रेट शेयर करने वाला हूँ , तो आप सभी इस ब्लॉग को लास्ट तक जरूर स्टडी करें मैं गौरव पाण्डेय आपका स्वागत करता हूँ !


एक स्टोरी से हम समझते हैं एक के महान शख्सियत मिस्टर पब्लो पिकासो , जिसके बारे में आप सब ने कहीं ना कहीं जरूर सुनी होगी। जो एक महान पेंटर हुआ करते थे !

Mr. Pablo Picasso – By Google

एक बार की बात है महान पेंटर अचानक रास्ते से गुजर रहे थे ,रास्ते में एक महिला ने देखा और फौरन दौड़ कर उनके पास चली गई। और बोली आप तो महान पेंटर है मिस्टर पाब्लो पिकासो आप मुझे एक ऐसी कोई निशानी दीजिए , जिसे मैं अपनी लाइफ में यादगार बना सको महान पेंटर एक फौरन वाइट पेपर निकालें और 30 सेकेंड के अंदर एक पेंटिंग तैयार की और उस पेंटिंग के नीचे अपने ऑटोग्राफ दिए और उस महिला को बोले आप इसे जहां भी सेल करेंगे 50 लाख से ऊपर मिलेंगे।

यह सुनकर महिला हैरान हो गई और बोली यह मुझे बेवकूफ बनाकर तो नहीं चले गए कोई व्यक्ति क्या 30 सेकेंड के अंदर कोई पेंटिंग तैयार करता है और उसे बोलता है 50 लाख के ऊपर मिलेंगे यह कैसे पॉसिबल है ! महिला कन्फ़र्मेशन के लिए बड़े-बड़े आर्ट गैलरी शॉप में जाती है !

और जब पता कि उस पेंटिंग की कीमत तो सभी लोगों ने 50 लाख से ऊपर देने के लिए तैयार हो गए यह सुनकर महिला हैरान हो गई और अपने आप से बोली अगर यह टेक्निक मैं सीख जाती हूँ किसी भी पेंटिंग को 30 सेकेंड के अंदर तैयार करो और उसकी कीमत 50 लाख से ऊपर मिले तो मैं अपनी जीवन में बहुत ही ज्यादा सफल हो सकती हूँ !

यह सोचकर महिला मिस्टर पाब्लो पिकासो को पागलों की तरह ढूंढने लगी , एक दिन अचानक पाब्लो पिकासो एक आर्ट गैलरी में मिल जाते हैं , सर मैं आपको कब से ढूंढ रही हूँ यह हुनर मुझे भी कला सीखनी है जो आपने 30 सेकेंड के अंदर 50 लाख की पेंटिंग बनाई पाब्लो पिकासो बोले जी मैं बिल्कुल सिखा सकता हूँ लेकिन इसके लिए मुझे 30 साल का समय चाहिए।

महिला सुनकर हैरान हो गई और बोली सर मैं बात कर रही हूँ 30 सेकंड में पेंटिंग बनाने सीखने की जो आपने तैयार किया और उसकी कीमत 50 लाख के ऊपर मिले मैं उस कला की बात कर रही हूँ फिर एक बार बोलते हैं पाब्लो पिकासो जी मैं आपको बिल्कुल सिखाऊंगा लेकिन अपने बिल्कुल सही सुना इसके लिए आपको 30 साल का समय देने होंगे।

आज आप जो यह पेंटिंग देख रहे हैं 30 सेकेंड के अंदर कंप्लीट हो रही है और इसकी कीमत 50 लाख से ऊपर मार्केट में मिल रही है इससे कंप्लीट करने में मैंने अपनी जीवन के 30 साल कड़ी मेहनत कड़ी संघर्ष निरंतर प्रयास किया हूँ तब जाकर आज के डेट में यह पॉसिबल हो पाया है।

किसी पेंटिंग को 30 सेकेंड के अंदर तैयार कर पा रहा हूँ और उसकी कीमत 50 लाख से ऊपर मिल रहें हैं !इस कहानी से यह सीख मिलती है कि रातों-रात सक्सेस नहीं मिलती है ! बड़ी सफलता के लिए कड़ी मेहनत कड़ी परिश्रम और लगातार प्रयास करनी पड़ती है तब जाकर बड़ी सफलता प्राप्त होती है।

अगर आपको मेरी द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी और आपको इससे कुछ सीखने को मिला तो आप इसे पूरे आग की तरह फैला दिजिए अपने उन सभी ग्रुप के लोगों के पास टीम में और पूरे हिंदुस्तान में !

ऐसी जानकारी आप हमेशा चाहते हैं तो आप हमारी यूट्यूब चैनल Gaurav Panday  को सब्सक्राइब करें और वेबसाइट पर विजिट करते रहे यहां पर काफी सारी चीजें दिए गएँ हैं जिसका आप सीख कर लाभ ले सकते हैं !

नेक्स्ट किस टॉपिक पे ब्लॉग चाहतें हैं , वीडियो चाहते हैं आप कमेंट करके हमें जरूर बताइए ताकि हम उस पर रिसर्च करके आपके लिए वह वीडियो लेकर आ सके वह आर्टिकल लेकर आ सके जिससे आपको काफी सारे नॉलेज मिल सके !

Wish you all the very Best & Very-Very Good Luck a Success मिलते हैं अगले वीडियो में अगले ब्लॉग में आइए मिलकर कुछ नया करते हैं और एक बड़ा इतिहास रचते हैं !

                                                                         thank-you

4 thoughts on “How to achieve Big success.?”

  1. Superb Blogg sir I loved it so much .when I read this Blogg after that I read it 35 times again or again. It’s touched my heart that it’s not possible to achieve success anyone easily.
    I thought how come from this story in your mind sir , it’s really very great, decent and fabulous for change them who want to achieve success very soon.
    And who’s gets success in his life he did more struggle for that .Dil se sallute hai aapko sir🙏🙏🙏

    Reply

Leave a Comment