How to find best MLM Company.?

आज मार्केट में हजारों कंपनियां हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह आता है की सही कंपनी कैसे Select करें ? आज की इस टॉपिक पर हम बात करेंगे How to find best MLM Company.?

नेटवर्क मार्केटिंग में सही कंपनी कैसे Select करें ?
क्यों जरूरी है सही कंपनी का Selection करना ?

क्यों जरूरी है सही कंपनी का Selection करना ?

अगर हमें यह पता नहीं होगा कि हमें कंपनी का चयन कैसे करना है और हम मार्केट में काफी सारी कंपनियों में से अगर गलती से भी गलत कंपनी में चले गए तो हमारा कैरियर बर्बाद हो सकता है , हमारा समय बर्बाद हो सकता है , हमारा पैसा डूब सकता है , हमारी इज्जत डूब सकती है इत्यादि ! इसलिए जरूरी है सही कंपनी का चयन करना !

नेटवर्क मार्केटिंग में सही कंपनी का Selection कैसे करें ?

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में सही कंपनी की तलाश में हैं और ज्वाइन करना चाहते हैं – लेकिन Confused हैं सही कंपनी का Selection नही कर पा रहें यह लेख आपके लिए ही है , यहां पर आपका सारे Authentic चीजें शेयर की जाती है !
तो चलिए मेरे साथ आगे बढ़िए है मैं gauravpandey.com की official वेबसाइट पर आपका स्वागत करता हूँ !

क्या Formats है ?
Check Company Profile

आपके पास जिस भी कंपनी का ऑप्शन आया होगा या आपको लगा होगा कि ये कंपनी जॉइन करना चाहिए तो सबसे पहला काम आपको ये करना है कि उस कंपनी का प्रोफाइल चेक करना है कंपनी का प्रोफाइल कितना Strong है ! उस कंपनी का बैकग्राउंड कितना Strong है उस कंपनी के पास क्या-क्या Asset है , उस कंपनी के पास कितना पैसा है , क्या वह अच्छे-बुरे दिनों में Survive कर पाएगी या नहीं !

जैसे कि अभी आपने Recently देखा कोविड-19 की महामारी के के दौरान कई बड़ी-बड़ी कंपनियां ठप पड़ गई , अपने आप को संभाल नहीं पाई जिसके कारण वह बंद हो गई !

जो छोटी मोटी कंपनियां होंगी तो वह कंपनियां बंद हो जाएगी क्योंकि लोगों को पेमेंट देने के लिए कंपनी के पास पैसे नहीं होंगे ना ही किराया देने के लिए होगी ऐसी काफी सारी प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है तो आपको यह देखने होंगे कंपनी की प्रोफाइल कितना स्ट्रांग है !
अब अपने कंपनी की प्रोफाइल देख ली !

Check Management Profile

दूसरा आपको मैनेजमेंट की प्रोफाइल देखने होंगे !
मैनेजमेंट दो तरह के होते हैं —
पहला जो कागज में मैनेजमेंट कर रहा है !
और दूसरा एक्चुअल में कोई और कर रहा है !

तो आपको इन सभी का प्रोफाइल देखना जरूरी है ! क्योंकि हमारा जो कैरियर है वो पूरे मैनेजमेंट के हाथ में होता है अगर हमारे कंपनी का मैनेजमेंट सही नहीं है उनके पास कौन कौन से डिग्री हैं , इस Industry में उनका Experience कैसा है , उनका Background कैसा है , पहले से कुछ गलत काम कर चुके हैं , उनके ऊपर काफी सारे Cases हैं और भी बहुत कुछ जो आपको लगता है Management के बारे में जानने चाहिए तो आपको इन सारी चीजों को चेक करने की जरूरत है !

क्योंकि हमारा जो पूरी जिंदगी का मेहनत है वह हम इनके लिए कर रहे हैं हमारा पूरी जिंदगी इनके ऊपर डिपेंड है तो मैनेजमेंट की प्रोफाइल चेक करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है !

Check Quality Products & Pricing

तीसरा आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी कैसी है उसका प्राइस कैसा है इसे चेक करना है !
जिस लेवल की प्रोडक्ट है उस प्रोडक्ट की प्राइसिंग भी उसी लेवल की होनी चाहिए दोनों में तालमेल अवश्य होना चाहिए !
ऐसा नहीं कि ——-
Lower Quality Products ~ Higher Price
Standard Quality Products ~ Lower Price
High Quality Products ~ Standard Price या Lower Price
ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए !

Product & Pricing दोनों इक्वल होने चाहिए ————
Lower Quality Products के Lower Price होने चाहिए !
Standard Quality Products के Standard Price होने चाहिए !
High Quality Products के Higher Price होने चाहिए !
आपको इसे चेक करने होंगे !

Fast & Stable Business Plan.

चौथा आपको उस कंपनी के Business Plan Stable है या नही और फ़ास्ट इनकम दे रहा है या नही इसे चेक करना है !
मार्केट में Business Plan अनेकों तरह के हैं जिसमें बायनरी प्लान है , जेनरेशन प्लान है , सिंगल लेग प्लान है , और भी मार्केट में कई तरह के न्यू-न्यू प्लान आ रहे हैं , हर प्लान की अपनी-अपनी खासियत होती हैं , और हर प्लान की अपनी-अपनी कमजोरियां होती है !

आपको ये चेक करने है कि आपके लिए कौन सा प्लान अच्छा है जिसमें आप अच्छे से Work करके इनकम कर सकते हैं ! लेकिन आपको ये अवश्य देखना है कि जिस प्लान को आप सलेक्ट कर रहें हैं वो Government की Guidelines के तहत Legal है या नही और Perfect है या नही इसे चेक करना है !

मार्केट में ऐसी बहुत सारी कंपनी है जो लोगों का पैसा इकट्ठा करने लगते हैं और कंपनी बंद करके भाग जाते हैं आपको यह पता होना चाहिए कि कौन सी कंपनी लीगल है !

अभी बहुत सारी न्यू प्लान मार्केट में आयी है जिसमें काफी सारे लोग बोलते हैं कि आपकी टीम ऑटोमेटेकली बढ़ती रहेगी ! लेकिन My Dear friend मैं आपको यह बताना चाहूँगा की बिजनेस में ऑटोमेटिकली टीम कभी नहीं बढ़ती है यह Illegal है Business में आपको खुद ही अपनी टीम बनानी पड़ती है !

Education System

पांचवा आपको उस कंपनी का एजुकेशन सिस्टम देखना है कि Company Education दे रही है या नही अगर Education दे रही है तो क्या कंपनी का Education System पावरफुल है या नही ,कंपनी आपको एजुकेट कैसे कर रही है ,
क्योंकि यह बिजनेस सीखने और सिखाने का है अगर कंपनी आपको सही Education दे रही है तो आप अपनी कंपनी के हर लेवल पर पहुंचेंगे !

और आपका बिजनेस कभी डाउन नहीं होगा , आप काफी तेजी से ग्रो करेंगे ! और हर किसी को अपनी लाइफ में ग्रोथ हासिल करने के लिए education की जरूरत पड़ती है उसे कोई न कोई ज्ञान देने वाला चाहिए !

आप किसी भी कंपनी को Select करने या Join करने से पहले ये 5 चीजें अवश्य देखें — अगर आप ये 5 चीजें देखकर किसी भी कंपनी में ज्वाइन करते हैं तो आप लम्बे समय तक एक ही कम्पनी में रहकर अच्छी इनकम कर सकते हैं , हर लेवल को Achieve कर सकते हैं , क़ामयाबी हासिल कर सकते हैं , और दुनिया में आप अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं !

अगर आपको मेरी द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी और आपको इससे कुछ सीखने को मिला तो आप इसे पूरे आग की तरह फैला दिजिए अपने उन सभी ग्रुप के लोगों के पास टीम में और पूरे हिंदुस्तान में !

आज की इस आर्टिकल से कौन सी तीन मेज़र लर्निंग सीखने को मिली कमेंट कर के जरूर बताएँ !

ऐसी जानकारी आप हमेशा चाहते हैं तो आप हमारी यूट्यूब चैनल Gaurav Panday को सब्सक्राइब करें और वेबसाइट पर विजिट करते रहे यहां पर काफी सारी चीजें दिए गएँ हैं जिसका आप सीख कर लाभ ले सकते हैं !

नेक्स्ट किस टॉपिक पे ब्लॉग चाहतें हैं , वीडियो चाहते हैं आप कमेंट करके हमें जरूर बताइए ताकि हम उस पर रिसर्च करके आपके लिए वह वीडियो लेकर आ सके वह आर्टिकल लेकर आ सके जिससे आपको काफी सारे नॉलेज मिल सके !

हम आपकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं—–
Wish you all the very best a very very good luck a Big Success……..
मिलते हैं अगले वीडियो में अगले ब्लॉग में आइए मिलकर कुछ नया करते हैं और एक बड़ा इतिहास रचते हैं !

ध्यान पूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए और अपना सपोर्ट और प्यार देने के लिए आपका हिर्दय की गहराईयों से आभार व्यक्त करता हूँ !!!

3 thoughts on “How to find best MLM Company.?”

Leave a Comment