If three things are not opened in the right time, then human beings are sure to be annihilated. तीन चीजें सही समय में ओपन नहीं हुआ तो इंसान का सत्यानाश होना तय है !

आज के इस टॉपिक पर हम बात करने वाले है If three things are not opened in the right time, then human beings are sure to be annihilated. तीन चीजें सही समय में ओपन नहीं हुआ तो इंसान का सत्यानाश होना तय है ! तो आप सभी इस ब्लॉग को लास्ट तक जरूर स्टडी करें मैं गौरव पाण्डेय आपका स्वागत करता हूँ !

  • पैराशूट
Parachute

पहला नंबर में पैराशूट कोई व्यक्ति प्लेन में जा रहा है और उसे काफी ऊंचाई में जाने के बाद छलांग लगानी है वह पैराशूट लेकर छलांग लगा दिया और पैराशूट सही समय पर ओपन नहीं हुआ तो सोचिए उस व्यक्ति के साथ क्या होगा ? उस व्यक्ति के साथ दुर्घटना घटेगा।

  • छाता
Umbrella

दूसरे नंबर पर आता है छाता। कोई व्यक्ति ऑफिस के लिए सूट बूट टाइ बेल्ट लगाकर जा रहा है और अचानक रास्ते में जोरों की बारिश होने लगी। और उसने छाता ओपन करने की कोशिश की और छाता ओपन नहीं हुआ तो सोचिए उस व्यक्ति के साथ क्या होगा? उसके सारे कपड़े गीले हो जायेंगे ! और उस व्यक्ति का दिमाग खराब हो जायेगा !

  • माइंड
Mind

तीसरे नंबर पर आता है माइंड ~ हमारा माइंड भी ठीक उसी पैराशूट और छाता की तरह है अगर सही समय में ओपन नहीं हुआ तो इंसान का सत्यानाश होना तय है। और उस व्यक्ति की लाइफ बर्बाद हो जाती है !

Frank Zappa कहते हैं

“A mind is like a parachute. It doesn’t work if it is not open.”

By — Frank Zappa

आज के डेट में न जाने आपसे कितने लोग ऐसे मिलते होंगे जो अक्सर यह बोलते होंगे मेरी लाइफ बर्बाद हो गई मैं जो करना चाहता था वह नहीं कर पाया। इसकी वजह से नहीं कर पाया उसकी वजह से नहीं कर पाया , कभी माता पिता को ब्लेम करेंगे कभी भाई बहन को कभी चाचा चाची को कभी मामा मामी को कभी अपने दोस्तों को तो कभी अपने रिश्तेदारों को ब्लेम करेंगे ! अक्सर ये लोग एक दूसरे को ही ब्लेम करते रहते हैं ! लेकिन सच्चाई तो ये है मेरे दोस्त की उस व्यक्ति का माइंड सही समय में ओपन नही हुआ !

इसलिए ये तीन चीजें सही समय में ओपन होना जरूरी है ! अगर आपको मेरी दी हुई जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अन्य लोगों के पास शेयर करें ,

Leave a Comment