Myth’s about Network Marketing.?
आज की इस टॉपिक में हम देखेंगे Myth’s about Network Marketing.? Network Marketing को लेकर मार्केट में कौन-कौन से गलत अवधारणाएँ हैं ?
आज के डेट में मार्केट में Network Marketing को लेकर काफ़ी सारे गलत अवधारणाएँ हैं ! लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि—
मार्केट में इतने सारे गलत अवधारणाएँ आए कहाँ से ?
गलत अवधारणाएँ है आने के मुख्य तीन कारन है !
पहला कारण है ~ जिनके मन में Network Marketing को लेकर गलत विचारधाराएँ है ! वह इसी के कारण है की या तो वह Network Marketing में पहले किसी गलत कंपनी के साथ वर्क कर रहे थे !
यानी उस कंपनी के सिस्टम सही नहीं थी मैनेजमेंट सही नहीं थी या फिर मनी लॉन्ड्रिंग का काम कर रहे थे या फिर स्कैम करके चली गई ! ऐसी ही घटनाक्रम के चलते लोगों के मन में Network Marketing को लेकर गलत विचारधाराएं बनी !
दूसरा कारण है ~ या तो किसी कंपनी को ज्वाइन किए; और वहां पर सफल नहीं हो पाए ! क्योंकि हो सकता है कंपनी के द्वारा बनाये गए सिस्टम को कभी फॉलो नहीं किए , या फिर अपने अपलाइन या स्पॉन्सर के द्वारा बताए गए सिद्धांतों का पालन नहीं किये और उस पर वर्क नहीं किए !
ऐसे लोग स्कूल में नाम तो लिखा लिए पर कभी स्कूल ही नही गए तो क्या क्लास में पढ़ाया गया कुछ भी चीजें इन्हें पता होगी ! नही बिल्कुल भी नहीं हो सकती है क्योंकि इन्होंने तो स्कूल ही नही गया और जब स्कूल नही गये तो क्या वो स्कूल से Qualified कर सकते हैं ? बिल्कुल भी नही कर सकते ——
ठीक उसी प्रकार नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन तो कर लिए पर कभी सिस्टम को फॉलो नहीं किये तो कैसे सफल हो सकते हैं ! जब वह खुद सफल नहीं हुए तो उस बात को लेकर उनके दिमाग में Network Marketing के बारे में गलत अवधारणाएं बैठ गई !
तीसरा कारण है ~ यह वो लोग हैं जो कभी Network Marketing को जॉइन नहीं किए , इधर-उधर के लोगों अपने रिश्तेदारों या अपने दोस्तों को देखें जो कभी ना कभी नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन तो किया था पर उस कंपनी सिस्टम को फॉलो नहीं किया था !
और वह सफल नहीं हो पाए थे या फिर उनके साथ अगर कोई चिटफंड कंपनियों के साथ जुड़े थे तो उनका पैसा डूब गया होगा ! इसलिए वो Network Marketing को बदनाम कर रहें होंगे जिसे लोगों ने सुना और उस बात को यकीन कर लिया ! फिर Network Marketing को गलत नजर से देखने लगे ! और गलत विचारधाराएं अपने मन में बैठा लिए !
ये मुख्य ये 3 कारण है जिसके चलते लोगों के मन में Network Marketing को लेकर गलत अवधारणाएं बैठ गयी !
आइए हम एक-एक करके देखते हैं सभी गलत अवधारणाएं को —–
तो चलिए मेरे साथ आगे बढ़िए मैं गौरव पांडे आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करता gauravpanday.com की ऑफिशियल वेबसाइट पर !
MLM can’t Make you Rich ~~~
लोगों का मानना है कि Multi Level Marketing से आप अमीर नहीं बन सकते हैं , Multi Level Marketing अमीर नही बनाती है , बल्कि जो हमारा पैसा रहता है तो वो भी डूब जाता है ! अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो यह बिल्कुल गलत है Network Marketing को लेकर आपके दिमाग में गलत विचारधाराएं हैं !
भारत में ऐसे कई सारे ग्रेट लीडर को देख रहे होंगे जो कि इस इंडस्ट्री में रेगुलर बने हुए हैं निरंतर वर्क कर रहे हैं सही Education ले रहे हैं उसे Implement कर रहे हैं और बड़ा पैसा बना रहे हैं और साथ ही साथ अमीर बन रहे हैं ऐसे कई सारे Example है जिन्होंने ये मुमकिन कर दिखाया है !
अगर आप भी इस सिस्टम को सही तरीके से समझेंगे और उसमें सही तरीके से वर्क करेंगे तो आप भी सक्सेसफुल बनेंगे , बड़ा आदमी बनेंगे और बड़ा पैसा बनाएंगे !
पैसा उन्हीं को डूबता है जो लोग कंपनी को बिना देखे कंपनी को बिना जांचे कंपनी को बिना परखे पैसा लगा देते हैं Unethical कंपनी के साथ जो कंपनी लालच देती है एक महीने में डबल , दो महीने में डबल , 5 महीने में डबल और लोग जल्दी पैसा कमाने के लालच में लगा देते है और उन्हीं लोगों का पैसा डूबता है !
जबकि उन्हें एक बार भी पैसा लगाने से पहले ये ख्याल नही आता है कि जब RBI (Reserve Bank of India) साल में 6% , 7% , 8% देती है तो यह लोग 1 महीने 2 महीने 5 महीने में डबल कैसे दे सकते हैं ? अगर यह बात पैसा लगाने से पहले लोग सोच लें तो वह व्यक्ति कभी पैसा नहीं लगाएगा और उनका पैसा कभी नहीं डूबेगा !
You can’t earn ~~~
इस इंडस्ट्री में हम पैसा नहीं कमा सकते हैं — या ज्यादा पैसा नही कमा सकते हैं ! अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो यह बिल्कुल गलत है Network Marketing को लेकर आपके दिमाग में गलत विचारधाराएं हैं ! आप पिछले कुछ सालों से देख रहे हैं ऐसे कई सारे लीडर हमारे भारत में हैं जो लाखों करोड़ों रुपए महीने की इनकम कर रहे हैं !
for ex ~~ Deepak Bajaj
Sonu Sharma
Sagar Sinha
Pushkar Raj thakur
Jitan arora
Ajay sharma
krishna arora
Surendra Vats
Surekha Bhargav
और भी ऐसे कई सारे लोग हैं जो लाखों करोड़ों रुपए की इनकम हर महीने कर रहे हैं !
इन्होंने सिस्टम को समझा , उसे इंप्लीमेंट किया और एजुकेशन लिया और अपने बड़े एंपायर खड़ी कर दी !
नेटवर्क मार्केटिंग में जिसने काम करने के तरीके को अच्छे से समझ लिया और उसपर वर्क कर दिया तो उसके लिए पैसा ही पैसा और जिसने नहीं समझा उसके लिए पहले ही जैसा !
MLM is Illegal ~~~
बहुत सारे लोग बोलते हैं मल्टी लेवल मार्केटिंग Illegal है ~~ तो मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि भारत सरकार ने सन 2016 में नेटवर्क मार्केटिंग की Rules & Regulations यानी Guide line तैयार की ! जो भी कंपनी भारत सरकार की गाइडलाइन द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन कर रही है वह कंपनी पूरी तरीके से लीगल है !
जो कंपनी भारत सरकार के गाइडलाइन के नियमों के तहत उल्लंघन कर रही है या उसे फॉलो नहीं कर रही है उसे सस्पेंड कर दिया जाता है ! सन 2021 दिसंबर को भारत सरकार ने अपने गाइडलाइन में काफी सारे बदलाव किए हैं इस नियम के तहत जो कंपनी डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन का उल्लंघन कर रही है उसे सस्पेंड कर दिया जाता है !
पिछली आर्टिकल 👉 नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य क्या है ? इस आर्टिकल में मैंने इसके बारे में कुछ डिटेल्स दी थी आप उसे स्टडी करें !
Direct Selling Guidelines को Download करने के लिए लिंक पर क्लिक करें —-
English & Hindi ~~~~~ 👉 Download
Also Read (इसे भी पढ़ें)
It Uses People ~~~
यह लोगों को इस्तेमाल करने का बिजनेस है यहां पर लोग एक दूसरे को इस्तेमाल करते हैं ! अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो यह बिल्कुल गलत है Network Marketing को लेकर आपके दिमाग में गलत विचारधाराएं हैं !
मैं आपको यह बताना चाहूँगा की यह एक दूसरे को मदद करने का बिजनेस है , इसके अलावा मुझे दुनिया में कोई ऐसी बिजनेस दिखाइए जहां पर लोग एक दूसरे की मदद करते हो ऐसा कोई भी बिजनेस नहीं है !
आज आप कोई भी एक छोटा या बड़ा दुकान ओपन कर लीजिए जैसे ही आप की बिजनेस चलने लगेगी आपके दुकान के सामने ही आपका पड़ोसी एक और आपके जैसे ही दुकान ओपन कर देगा , तो क्या आप उसे सिखाएँगे या फिर आपके सामने वाला दुकानदार आपको सिखाएँगे की प्रोडक्ट को कैसे बेचना है !
कभी नही सिखाएगा आप भी नही सिखाएँगे बल्कि ये चाहेगा कि आपका दुकान बन्द हो जाये !
यह कैसे खूबसूरत इंडस्ट्री है जहां पर आपको हमेशा लोग सिखाते हैं कि कैसे सफ़ल होना है या आगे बढ़ना है और साथ लेकर आगे बढ़ते भी है !
MLM Gets Saturated ~~~
Multi level Marketing Saturated हो जाती है इसका मतलब लोगों का मानना यह है कि MlM में कुछ सालों के बाद ग्रोथ कम हो जाती है !
अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो यह बिल्कुल गलत है Network Marketing को लेकर आपके दिमाग में गलत विचारधाराएं हैं !
क्योंकि हम उस देश में रहते हैं जिस देश की जनसंख्या लगभग 137 करोड़ है , यानी हम दुनिया के दूसरे बड़े देश भारत में रहते हैं और हमारे यहां प्रतिदिन हजारों नहीं लाखों बच्चे जन्म लेते हैं , और हर दिन लाखों बच्चों अट्ठारह की ऐज को पूरी करते हैं !
तो आप ही बताइए कि Business Saturated कैसे हो सकती है ? मैं बोलता हूँ Saturated नही होगी क्यों नही होगी क्योंकि हमारे business में कौन लोग जॉइन कर सकते हैं ?
जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर हो चुकी है ऐसे काफी सारे युवा पीढ़ी है जिनकी उम्र 18 से ऊपर हो चुकी है और प्रतिदिन लाखों बच्चे की उम्र 18 से ऊपर हो रही है तो फिर कैसे कम हो सकती है यह तो एक फ़ॉलोह है जो निरंतर चलता रहेगा ! पुराने लोग जाते रहेंगे और न्यू लोग आपके बिजनेस में साइन अप करते रहेंगे तो ये Saturated नही होती है !
और अभी तक देखा जाए तो भारत में Network Marketing की रियल शुरुआत भी नहीं हुई है अभी तो शुरुआत होनी बाकी है !
Only top Man Earnings ~~~
लोगों का कहना है Network Marketing में जो लोग स्टार्टिंग में ज्वाइन किए हुए रहते हैं वही लोग पैसा कमाते हैं ! अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो यह बिल्कुल गलत है Network Marketing को लेकर आपके दिमाग में गलत विचारधाराएं हैं !
एक बात बिल्कुल सच है कि जो लोग स्टार्टिंग में आते हैं वह सीनियर्स होते हैं वह लोग थोड़ा ज्यादा पैसा कमाते हैं क्योंकि वह पहले आए हुए थे ! लेकिन यह बात बिल्कुल गलत है कि जो लोग पहले आते हैं सिर्फ वही पैसा कमाते हैं !
ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यही एक ऐसी खूबसूरत इंडस्ट्री है जहां पर लोगों को एक सम्मान अवसर प्रदान करती है यहाँ पर सिर्फ सीनियर ही पैसा नहीं कमाते हैं बल्कि सभी लोग कमाते हैं !
अगर आपके अंदर टैलेंट है काबिलियत है कुछ कर दिखाने की जज्बा है तो आप भी यहां पर ज्यादा पैसा काम सकते हैं ! जब सभी लोगों के लिए सम्मान अवसर प्रदान करती है तो सभी लोगों के लिए बिजनेस एक जैसी ही है और बिजनेस प्लान भी एक जैसी है !
यहाँ पर इनकम कैसे होता है ? कंपनी को टर्नओवर देकर , जितनी ज्यादा सेल देंगे , टर्नओवर देंगे , बिजनेस देंगे कंपनी को उतनी ही ज्यादा आपकी चेक की साइज बढ़ेगी !
यहां पर सभी को समान अवसर दिया जाता है इसलिए सभी लोग इनकम कर सकते हैं ऐसा नहीं है कि जो पहले आता है सिर्फ वही पैसा कमाता है !
MLM Company Not Stable. ~~~
मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी इन स्टेबल नहीं है ज्यादा दिन तक नहीं चलती है ,
कुछ समय चलती है फिर बंद हो जाती है , जिससे हमारा समय सिर्फ बर्बाद होता है ! अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो यह बिल्कुल गलत है Network Marketing को लेकर आपके दिमाग में गलत विचारधाराएं हैं !
मैं आपको बताना चाहूँगा दुनिया में मौजूद जितने भी इंडस्ट्री है हर इंडस्ट्री का आप डाटा उठा कर देख ले ! उस डाटा में आपको नजर आएगा कुछ कंपनियां चलती है कुछ कंपनियां बंद हो जाती हैं एक डेटा आपके साथ शेयर कर रहा हूँ
American Management Consulting Company
“Gallup” की रिपोर्ट के मुताबिक हर इंडस्ट्री को मिलाकर हर साल 4 लाख न्यू कंपनी स्टार्ट होती है पर 4 लाख 70 हज़ार कंपनी हर साल बन्द भी हो जाती है ! यह सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग में नही है की कम्पनी बन्द हो जाती है हर इंडस्ट्री में है और इससे Network Marketing का कोई लेना देना नहीं है !
You have to be a Salesman ~~~
काफी सारे लोग बोलते हैं कि यहां पर सेल्समैन बनना होता है प्रोडक्ट को सेल करना होता है घर-घर जाकर बेचना होता है ! अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो यह बिल्कुल गलत है Network Marketing को लेकर आपके दिमाग में गलत विचारधाराएं हैं !
लेकिन कहीं ना कहीं यह बात थोड़ी सी सच है क्योंकि कंपनी जो हमें पैसा देती है जो हम बिजनेस देते हैं टर्नओवर देते हैं उसी के आधार पर कंपनी पैसा देती है जब तक हम टर्नओवर नहीं देंगे बिजनेस नही देंगे हमारे ग्रुप से सेल्स नहीं होगा तो कंपनी हमें पैसा कहां से देगी ?
लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि आप को घर घर जाकर प्रोडक्ट बेचने या सेल्स करनी है !
यह Salesman बनने का काम नही है !
यह User बनने का काम है ! यहाँ पर हम सिर्फ प्रोडक्ट को यूज़ करते हैं !
आज मार्केट में कई सारी कंपनियां हैं जो सिर्फ सेलिंग में मास्टर बना रही है !
यहाँ पर आपको लोग Opportunity प्रदान करने हैं !
लोगों के अंदर Leadership development करने हैं !
लोगों के अंदर अपना Believe ट्रांसफर करने हैं !
लोगों के अंदर Vision Create करने हैं !
लोगों के साथ Relationship Building करने हैं !
जब आप ये काम कर देंगे तो लोग प्रोडक्ट Automatically यूज़ करना स्टार्ट कर देंगे !
Salesman बनने की जरूरत नही पड़ेगी !
जैसा कि आप सभी जानते हैं यहाँ पर प्रोडक्ट बेचना नही है सिर्फ लोगों को Recommend करना है और प्रोडक्ट बेचने और Recommend करने में ज़मीन आसमान का अंतर है !
ये सारे मार्किट के कुछ गलत अवधारणाएं हैं इन्ही गलत अवधारणाएं के कारण जब भी आप लोगों के पास जाते हैं Business Opportunity शेयर करने Business Plan बताने तो लोग आपकी बात को नहीं सुनते हैं या फिर आपको मना कर देते हैं इन्हीं गलत अवधरणा की वजह से जब आप लोगों के इन गलत अवधारणाओं को पूरी तरीके से दूर कर देंगे तो लोग आपके साथ ज्वाइन करेंगे और आपके साथ काम भी करेंगे !
अगर आपको मेरी द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी और आपको इससे कुछ सीखने को मिला तो आप इसे पूरे आग की तरह फैला दिजिए अपने उन सभी ग्रुप के लोगों के पास टीम में और पूरे हिंदुस्तान में !
ऐसी जानकारी आप हमेशा चाहते हैं तो आप हमारी यूट्यूब चैनल Gaurav Panday को सब्सक्राइब करें और वेबसाइट पर विजिट करते रहे यहां पर काफी सारी चीजें दिए गएँ हैं जिसका आप सीख कर लाभ ले सकते हैं !
नेक्स्ट किस टॉपिक पे ब्लॉग चाहतें हैं , वीडियो चाहते हैं आप कमेंट करके हमें जरूर बताइए ताकि हम उस पर रिसर्च करके आपके लिए वह वीडियो लेकर आ सके वह आर्टिकल लेकर आ सके जिससे आपको काफी सारे नॉलेज मिल सके !
Wish you all the very Best & Very-Very Good Luck a Success मिलते हैं अगले वीडियो में अगले ब्लॉग में आइए मिलकर कुछ नया करते हैं और एक बड़ा इतिहास रचते हैं !
thank-you