Increase your Business with Holi Formula

आज के इस टॉपिक पर हम बात करेंगे Increase your Business with Holi Formula. Holi के इस फार्मूले से बढ़ेगा आपका व्यापार ~~~~~~~~

मैं आपके लिए लेकर आया हूँ व्यापार बढ़ाने का सबसे अद्भुत Secret ~
क्या आपको भी अपने व्यापार में काफी सारे चैलेंज Face करने पड़ रहे हैं ?

Holi Formula Secret

Holi का पहला शब्द है (H)
Habit ~

कहते हैं आदत एक ऐसी चीज है जो एक बार इंसान को लग जाती है तो उसे छुड़ाने से भी जल्दी नहीं छूटती है !
हर इंसान जानता है सुबह जल्दी उठना सेहत के लिए फायदेमंद होता है !
लेकिन क्या आप सुबह जल्दी उठते हैं ? ईमानदारी पूर्वक जवाब दीजिएगा !
हर इंसान जानता है बुक अध्ययन करना अच्छी आदत है !
लेकिन क्या आप बुक अध्ययन करते हैं ? ईमानदारी पूर्वक जवाब दीजिएगा !
ऐसे काफी सारे लोग हैं जो चाहते हैं सुबह जल्दी उठना लेकिन नहीं उठ पाते हैं क्योंकि उनकी आदत लग चुकी है लेट से उठने की !
ऐसे काफी सारे लोग हैं जो चाहते तो हैं बुक पढ़ना लेकिन नहीं पढ़ पाते हैं क्योंकि उन्हें बुक ना पढ़ने की आदत लग चुकी है !
अगर आप अपने अंदर अच्छी आदत बिल्ड नहीं करेंगे तो बुरी आदत ऑटोमेटेकली बिल्ड होती चली जाएगी !
एक्सएम्पल — सुबह जल्दी उठने की आदत नहीं डालेंगे तो Automatically लेट से उठने की आदत डल जाएगी !
व्ययाम करने की आदत नहीं डालेंगे तो ऑटोमेटिक लिए व्ययाम न करने की आदत डल जाएगी !
इसलिए आप जिस भी Business में हैं Profession में हैं ——-
उस Business में , Profession में कामयाब होने के लिए अच्छी आदत बिल्ड करें जिस आदत से अपने Business में अपने Profession में क़ामयाब होंगे !
Starting में आपको कुछ दिन के लिए 2 दिन , 5 दिन , 10 दिन , 20 दिन या 1 महीने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा , लेकिन जब आपके अंदर आदत बिल्ड हो जाएगी तो यही अच्छी आदत आपको क़ामयाबी दिलाएगी !

Hardworking ~

आपके जो भी सपने हैं , लक्ष्य है , AIM हैं , मंजिल है जहाँ पर आप पहुँचना चाहते हैं माना आज आप (A) Position पर हैं आपको (Z) Position पर जाना है तो इसके लिए ये जो बीच का रास्ता हैं न इसे पार करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करने की जरूरत है !
एक बार आप कड़ी मेहनत करके इस रास्ता को पार कर जाएंगे फिर दोबारा इस रास्ते को पार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी ! क्योंकि आप अपने सपने , अपने मंजिल , अपने लक्ष्य , अपने AIM पर पहुँच जायेंगे !
( बड़े-बुजुर्गों ने कहा है कि कर्म करते जाईये फल की चिंता मत कीजिये )

Holi का दूसरा शब्द है (O)
Option ~

आपने जो अपना Business का या अपने Business के लिए लक्ष्य बनाया है वह किसी कारण वश Achieve नहीं हो पा रहा है !
हो सकता है ~~
Sales नहीं हो पा रहा है !
Closing नहीं हो पा रहा है !
Lead’s नही आ रहा है !
Lead’s आ रहें हो पर Sales नही हो पा रहें हैं ! या और भी कोई Reason हो –
तो आप निराश होकर अपने लक्ष्य को न बदलें क्योंकि इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए आपके पास कई सारे विकल्प हैं !
अलग तरीका अपना कर देखे किसमें आपको Best Result मिल रहा है !
जैसे — जाने माने Writer शिव खेड़ा कहते हैं की
“जीतने वाले व्यक्ति कोई अलग काम नहीं करते हैं बल्कि वह हर काम को अलग ढंग से करते हैं”

Opportunity ~

एक बार की बात है एक महिला Bill Gates की Interview लेने के लिए उनके पास पहुंची और Interview के दौरान महिला ने Bill Gates से एक सवाल किया —
सर आपकी इतनी बड़ी सफ़लता का राज़ क्या है ?
Bill Gates अपनी जेब से Check Book निकालें और उसे Interviewer महिला के सामने रख दिए और बोलें आप इसमें जितना चाहे उतनी Amount भर दें !
दूसरी बार और Interviewer महिला ने Bill Gates से सवाल किया —
सर आपकी इतनी बड़ी सफ़लता का राज़ क्या है ?
Bill Gates फिर दूबारा बोलें आपके सामने Blank Check रखा हुआ है आप इसमें जितना चाहे उतना भर दें !
तीसरी बार फिर Interviewer महिला ने Bill Gates से सवाल किया —
सर आपकी इतनी बड़ी सफ़लता का राज़ क्या है ?
तब Bill Gates नें जबाब दिया यही है मेरी सफ़लता का राज़ की जब भी मेरे पास कोई Opportunity आती है तो मैं इसे मिस नही करता हूँ यानी उस Opportunity को Accept करता हूँ ; और आम आदमी इस Opportunity छोड़ देते हैं !
जैसे — अभी आपके पास Blank Check रखा हुआ था और आप इसमें जितनी मन उतनी Amount भर देते तो आप दुनिया की सबसे अमीर Interviewer महिला होते !
इसलिए आपके सामने कभी भी कैसी भी Opportunity आये उसे मत छोड़िए !

Holi का तीसरा शब्द है (L)
Learnable ~

अपने Business को आगे ले जाने के लिए अपने Profession में आगे जाने के लिए आपको न्य-न्यू Skills सीखना होगा Technology सीखना होगा !
और अपने आप को Updated करते रहना होगा !
दुनिया में मौजूद हर इंसान को आगे जाने के लिए सीखना पड़ता है एक Employee को सीखना पड़ता है कि वह Manager कैसे बने ? एक Manager को सीखना पड़ता है कि वह एक CEO कैसे बने ? एक CEO को सीखना पड़ता है कि वह उससे आगे की Position पर कैसे पंहुचे ?
जिसकी Income 50 हजार (50,000) है उसे भी सीखना पड़ता है कि वह 1 लाख (1,00,000) रुपये महीने की Income तक कैसे पहूँचे ?
कहते हैं बिना सीखे हुए आप साइकिल भी नहीं चला सकते और सीख कर आप प्लेन भी चला सकते हैं !
इसलिए निरंतर सीखते रहिये !
क्योंकि इस सीखना बंद तो जीतना बंद ! जिसने सीखना बंद कर दिया उसने जितना बंद कर दिया !

Loyalty ~

आप अपने Business के प्रति वफादार रहें , अपने Profession के प्रति वफादार रहें , लोगों के प्रति वफादार रहें , अपने प्रति वफादार रहें !
जब कोई काम अब वफादारी से करेंगे तो पूरा ब्रह्मांड भी आपका साथ देगा आप दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना पाएँगे !
आप का Relationship तेजी से बढ़ता चला जाएगा और जब आपका Relationship बढ़ेगा तो आपका बिजनेस भी ग्रो करेगा क्योंकि Business में लोग चाहिए होते हैं !

Holi का चौथा शब्द है (I)
Implement ~

अपने Business को ग्रो करने के लिए , अपने Profession को ग्रो करने के लिए आपने जो भी Skills सीखी है उसे Implement करें क्योंकि जब आप Implement करेंगे तभी आपको पता चलेगा ! कि आपने जो भी सीखा है उसका फायदा हो रहा है या नहीं !
एक Research के मुताबिक Knowledge तो सभी लोग लेते हैं पर Implement सिर्फ 20% लोग ही करते हैं और जो Implement करता है वह काफ़ी तेजी से ग्रो करता है !

Important ~

आपके पास ना जाने दिन-प्रतिदिन कितने सारे काम होंगे और आप उन सभी कामों में उलझ कर रह जाते होंगे जिसके कारण कभी-कभी ऐसा होता होगा कि जो महत्वपूर्ण काम रहता है वह भी छूट जाता है
जिससे आप अपने लक्ष्य से काफ़ी दूर चले जाते हैं ! जिससे एक समय ऐसा आता है कि वह लक्ष्य हाथ से छूट जाता है या हम भटक जाते हैं क्योंकि जो हम जिस समय में उम्मीद करते हैं वह पूरा नहीं हो पाता है !
जिसके कारण हम Demotivated हो जाते हैं !
इसके लिए आपको अपने प्रतिदिन के काम का एक List बनाना होगा और उसे Priority में बांटना होगा कि कौन सा काम आपके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है और कौन सा काम महत्वपूर्ण नहीं है जिसे आप बाद में भी करेंगे तो भी चलेगा !माना आपने 5 काम की List बनाएं उसमें से 2 काम बहुत ही महत्वपूर्ण है जिससे आपको आज के डेट में हर हाल में पूरा करने ही करने हैं और तीन काम ऐसे हैं जो आज के बाद भी आप करेंगे तो चल सकता है तो पहले आप उस 2 काम को ही करें जो आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है !
और जब आप इसे निरंतर करेंगे और आप अपने महत्वपूर्ण काम को जल्दी खत्म करेंगे तो आप अपने लक्ष्य पर जल्दी पहुंच जाएंगे !

Bonus Lesson

Bonus हर किसी को पसंद है , चाहे मैं हूँ , आप हो या कोई और है हर किसी को बोनस अच्छा लगता है !

Imagination ~

एक सवाल आपसे जानना चाहूँगा अगर आपको एक घर बनानी है तो एक घर कितनी बार में बनकर Finally तैयार होगा ?
जवाब सोच समझ कर दीजिएगा !
मैं बोलता हूँ वह घर तीन बार में Complete होगा पहला आपके दिमाग में बनेगा दूसरा पेपर में बनेगा और तीसरा Final घर बनकर तैयार होगा !
तो आपके जो भी सपने हैं , लक्ष्य हैं , AIM है जहाँ पर आप पहुँचना चाहते हैं उसे Imagine करें Feel करें की आप अपने लक्ष्य , सपने , AIM को पूरा कर चुके हैं !
जब यह Process आप लगातार करेंगे तो आपकी मानसिक Blueprint में ये चीजें बैठ जाएगी और जब आप Feel करेंगे और खुश होंगे कि आप इसे हासिल कर चुके हैं तो पूरा ब्रह्मांड आपका साथ देगा और उसे पूरा करेगा ! फिर हकीकत होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा !

अगर आप इस आर्टिकल में बताएं गये Holi के इस फार्मूले को अपने Business में Implement करेंगे तो आपका व्यापार तेजी से बढ़ेगा ~~~~~~~~

अगर आपको मेरी द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी और आपको इससे कुछ सीखने को मिला तो आप इसे पूरे आग की तरह फैला दिजिए अपने उन सभी ग्रुप के लोगों के पास टीम में और पूरे हिंदुस्तान में !

आज की इस आर्टिकल से कौन सी तीन मेज़र लर्निंग सीखने को मिली कमेंट कर के जरूर बताएँ !

ऐसी जानकारी आप हमेशा चाहते हैं तो आप हमारी यूट्यूब चैनल Gaurav Panday को सब्सक्राइब करें और वेबसाइट पर विजिट करते रहे यहां पर काफी सारी चीजें दिए गएँ हैं जिसका आप सीख कर लाभ ले सकते हैं !

नेक्स्ट किस टॉपिक पे ब्लॉग चाहतें हैं , वीडियो चाहते हैं आप कमेंट करके हमें जरूर बताइए ताकि हम उस पर रिसर्च करके आपके लिए वह वीडियो लेकर आ सके वह आर्टिकल लेकर आ सके जिससे आपको काफी सारे नॉलेज मिल सके ! हम आपकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं—–
Wish you all the very best a very very good luck a Big Success……..
मिलते हैं अगले वीडियो में अगले ब्लॉग में आइए मिलकर कुछ नया करते हैं और एक बड़ा इतिहास रचते हैं !

ध्यान पूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए और अपना सपोर्ट और प्यार देने के लिए आपका हिर्दय की गहराईयों से आभार व्यक्त करता हूँ !!!

Leave a Comment