डायरेक्ट सेलिंग का भविष्य क्या है ?
अगर आप Direct Selling में पहले से हैं; या Direct Selling Business को ज्वाइन करने की सोच रहे हैं ! तो हम आपके लिए आज की इस आर्टिकल में लेकर आये हैं Future of Direct selling.?
आप जानना चाहते हैं; कि ——————-
Direct Selling का Future क्या है ?
क्या Direct Selling Business को Career के रूप में काम कर सकते हैं या नहीं ?
Direct Selling Business की ग्रोथ रेश्यो कैसा है ?
क्या हमारा भविष्य Direct Selling Business में सिक्योर है या नहीं है ?
कैसे डायरेक्ट सेलिंग नौकरियों के रूप में एक बेहतरीन कैरियर की शुरुआत करने के लिए एक मजबूत दिशा प्रदान करता है या नही ? इत्यादि ——–
और अगर आपने अभी तक गूगल पर सर्च किया है कि —–
Direct Selling का फ्यूचर क्या है ?
क्या Direct Selling को एक कैरियर के रूप में कर सकते हैं या नहीं ?
क्या हमारा लाइफ Direct Selling में सिक्योर है या नहीं है ?
और आपको सभी जगह से निराशा हाथ लगी है ; तो अब आप बिल्कुल सही समय में सही जगह पर आए हैं !
यहाँ पर आपको रिसर्च के द्वारा ऑथेंटिक डाटा शेयर किए गए हैं !
तो चलिए हमारे साथ आगे बढ़िए ! मैं gauravpanday.com के ऑफिशल वेबसाइट पर आपका स्वागत करता हूँ !
जैसा कि आप सभी जानते हैं या तो आपको कहीं न कहीं सुनने को जरूर मिल होगा कि Network Marketing या Direct Selling 21वीं सदी की सबसे क्रांतिकारी व्यवसाई है !
कोविड-19 के महामारी के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था में काफ़ी गिरावट देखने को मिली ! क्योंकि कोविड-19 के महामारी के कारण काफ़ी सारे लोगों के व्यवसाय बंद हो गए ! और लाखों लोगों की नौकरियां से निकाल दिया गया और लाखों लोगों की सैलरी कम कर दी गई !
इसी बीच Direct Selling Industry भारत के आर्थिक विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ! जिसके कारण लोगों ने Network Marketing या Direct Selling के ऊपर भरोसा दिखाया !
इसी के कारण हमारे देश के लोग ज्यादातर संख्या में Network Marketing को अपना कैरियर के रूप में देखने लगे और Direct Selling में अपना Career की शुरुआत करने लगें !
Also Read (इसे भी पढ़ें)
पिछले कुछ समय से आप काफ़ी सारे न्यूज़ चैनल या न्यूज़ पेपर में देख रहे होंगे !
लगभग न्यूज़ पेपर और न्यूज़ चैनल में यह बताया जा रहा है कि आज के दौर में Direct Selling को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दें ! यहाँ तक कि हमारे देश के प्रधानमंत्री भी अपने भाषणों में कई बार बोल चुकें हैं की रोजगार मांगने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बने !
परन्तु ज्यादातर लोग हमारे देश में Network Marketing के बारे में नही जानते हैं और कुछ लोगों के दिमाग में तो सिर्फ Network Marketing को लेकर गलत अवधारणाएं हैं ! वो इसलिए था !
क्योंकि हमारे देश में कोविड-19 से पहले बहुत ही कम ऐसी संस्था थी जो Network Marketing या Direct Selling के बारे में लोगों को सिखाती थी !
जिसके कारण लोगों में Awareness नहीं थी ! इसलिए ज्यादातर लोग Direct Selling की Scope या Future को नहीं समझ पाते थे !
और आज के डेट पर ऐसी काफ़ी सारी संस्था हमारे देश में स्टार्ट हो चुकी है जो Direct Selling के बारे में सिखाती है ! यहाँ तक कि हमारे School और Collages में भी Direct Selling का एजुकेशन स्टार्ट कर दिया गया है ! जिससे लोगों के अंदर इस खूबसूरत इंडस्ट्री के प्रति Awareness Create किया जा सके और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग Direct Selling को महत्व दे ! अपना कैरियर की सुरुआत Direct Selling Industry में करें और अपनी कामयाबी हासिल करें !
दुनिया में Direct Selling Industry एक बहुत ही बड़ी Industry है !
दिसंबर 2021 से पहले लोग चैन सिस्टम से लोगों को जोड़ जोड़ कर बहुत पैसा कमाते थे लेकिन दिसंबर 2021 के बाद भारत सरकार की तरफ़ से इस System को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया !
Direct Selling 2021 के अनुसार नियम के तहत Direct Selling कंपनियां के लिए चैन मार्केटिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया !
जो भी कंपनी चैन मार्केटिंग पर काम करती है उसे बैन कर दिया गया यानी जो भी कंपनी Money Circulation, प्रोडक्ट की पैकेजिंग इत्यादि— करके बेचते थे प्रोडक्ट की प्राइस बढ़ाकर बेचते थे उन सभी कम्पनियाँ की भविष्य खतरे में आ चुकी है !
दिसंबर 2021 में भारत सरकार ने Direct Selling गाइडलाइन के तहत Amway Business मॉडल जो कि दुनिया की नंबर वन कंपनी में से एक है। उसे बर्खास्त कर दिया है क्योंकि उसमें कुछ-कुछ चीजें ऐसी थी जो Guidelines दिसंबर 2021 के तहत गाइडलाइन में फॉलो नहीं कर रही थी ! जिसके तहत Amway और भी कई बड़ी-बड़ी कंपनियों को कुछ महीने का समय दिया गया !
की वह अपने आपको डायरेक्ट सेलिंग दिसंबर 2021 की गाइडलाइन की तहत अपने कंपनी को बदलें और उस पर वर्क करें अन्यथा कंपनी को सस्पेंड कर दिया जाएगा !
भविष्य में आने वाले समय के अनुसार मार्केट में ज्यादातर कंपनी नहीं चल पाएंगे जो 2021 दिसम्बर में बने Direct Selling Guideline के तहत वर्क करेंगे और प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी होगी प्राइस Valuable होगा वही कंपनी मार्केट में चल पाएगी !
जो कंपनी गवर्नमेंट के नियमों का उल्लंघन करेगी वह कंपनी बंद कर दी जाएगी नियमों का पालन किए बिना अगर काम करने की कोशिश करेगी तो वह कंपनी को बर्खास्त कर दिया जाएगा !
WFDSA ~ ( World Federation of Direct Selling Association ) का रिपोर्ट
WFDSA ~ ( World Federation of Direct Selling Association ) की 2020 ~ 2021 रिपोर्ट के मुताबिक भारत में Direct Selling Industry में काम करने वाले लोगों की संख्या 74,31,848 है!
Direct Selling Business की ग्रोथ रेश्यो कैसा है ?
WFDSA ~ ( World Federation of Direct Selling Association ) के तहत 2020-2021 के रिपोर्ट के मुताबिक भारत में Direct Selling Industry की वृद्धि 17.6 % CAGR ( Compounded Annual Growth Rate ) से हुई है !
WFDSA ~ ( World Federation of Direct Selling Association ) की 2020 ~ 2021 रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में लगभग 120 मिलियन लोग डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं ! एक मिलियन बराबर 10,00,000 होता है जब टोटल करेंगे तो 12 करोड़ लोग होंगे ! यानि Direct Selling Industry में पूरी दुनिया से 12 करोड़ लोग काम कर रहे हैं !
WFDSA ~ ( World Federation of Direct Selling Association ) की 2020 ~ 2021 रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में Direct Selling Industry में 15.2 मिलियन ऐसे लोग हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग में एक कैरियर के रूप में काम कर रहे हैं !
WFDSA ~ ( World Federation of Direct Selling Association ) की 2020 ~ 2021 रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में 44.2 मिलियन लोग ऐसे हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग को पार्ट टाइम में वर्क कर रहे हैं , या फिर अपना कोई बिजनेस या जॉब के साथ-साथ कर रहे हैं !
WFDSA ~ ( World Federation of Direct Selling Association ) की 2020 ~ 2021 रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में 60.5 मिलियन ऐसे लोग हैं जो Direct Selling के प्रोडक्ट को यूज करने के लिए करते हैं ! या तो फिर वह एक्टिव रूप से काम नहीं कर रहे हैं यानी इन एक्टिव है !
WFDSA ~ ( World Federation of Direct Selling Association ) की 2020 ~ 2021 रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में Direct Selling Industry में 74% महिलाएं काम कर रही हैं और 26% पुरुष काम कर रहे हैं !
KPMG or FICCI ~ (Federation of Indian chambers of commerce and industries) का रिपोर्ट
KPMG or FICCI ~ (Federation of Indian chambers of commerce and industries) के रिपोर्ट के मुताबिक 2025 तक Direct Selling Industry 64,500 करोड़ का आंकड़ा को पार करने जा रही है !
KPMG or FICCI ~ (Federation of Indian chambers of commerce and industries) के रिपोर्ट के मुताबिक 2025 तक हमारे भारत में टोटल डायरेक्ट सेलर की संख्या 1 करोड़ 80 लाख (1,80,00,000) हो जाएगी
तो आप समझ सकते हैं जब KPMG or FICCI जैसी बड़ी संस्था जो आंकड़ा दर्शाती है वो आंकड़ा कभी गलत नहीं होता है !
क्या Direct Selling को एक कैरियर के रूप में कर सकते हैं या नहीं ?
बिलकुल कर सकते है क्योकिं हमने देखा कोविड – 19 में काफी तेजी से ग्रो कर रहा है और साथ ही साथ WFDSA , KPMG और FICCI का रिपोर्ट जिसमे हमने देखा KPMG or FICCI ~ (Federation of Indian chambers of commerce and industries) के रिपोर्ट के मुताबिक 2025 तक Direct Selling Industry 64,500 करोड़ का आंकड़ा को पार कर रही है ! तो Direct Selling Industry एक कैरियर के रूप में बहुत बड़ी अवसर प्रदान करती है !
अगर आपको मेरी द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी और आपको इससे कुछ सीखने को मिला तो आप इसे पूरे आग की तरह फैला दिजिए अपने उन सभी ग्रुप के लोगों के पास टीम में और पूरे हिंदुस्तान में !
ऐसी जानकारी आप हमेशा चाहते हैं तो आप हमारी यूट्यूब चैनल Gaurav Panday को सब्सक्राइब करें और वेबसाइट पर विजिट करते रहे यहां पर काफी सारी चीजें दिए गएँ हैं जिसका आप सीख कर लाभ ले सकते हैं !
नेक्स्ट किस टॉपिक पे ब्लॉक चाहतें हैं , वीडियो चाहते हैं आप कमेंट करके हमें जरूर बताइए ताकि हम उस पर रिसर्च करके आपके लिए वह वीडियो लेकर आ सके वह आर्टिकल लेकर आ सके जिससे आपको काफी सारे नॉलेज मिल सके !
विश यू ऑल द वेरी बेस्ट एंड वेरी वेरी गुड लक अ बिग success मिलते हैं अगले वीडियो में अगले ब्लॉग में आइए मिलकर कुछ नया करते हैं और एक बड़ा इतिहास रचते हैं !
thank-you
Very nice….