आज की इस लेख में हम बात करेंगे How to Make a Prospect list in Network Marketing. Network Marketing में अपने बिज़नेस के लिए लिस्ट कैसे बनाएँ ?
list क्या है ?
list क्यों बनाएँ ?
लिस्ट बनाना क्यों जरूरी है ?
लिस्ट बनाने का Benefits क्या हैं ?
लिस्ट बनाते समय कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना है ?
लिस्ट बनाने का Formula क्या है ?
लिस्ट कितने प्रकार के बनते हैं ?
इत्यादि इस तरह के काफी सारे सवाल मन में आते हैं ! इन सभी सवालों का समाधान आज की इस लेख में दिया गया है जिसका उपयोग करके आप अपने Business के लिए बेहतरीन लिस्ट बना सकते हैं !
तो चलिए आगे बढ़िए मेरे साथ मैं gauravpanday.com की Official वेबसाइट पर आपका स्वागत करता हूँ !
जैसे ही आप Network Marketing ज्वाइन करते हैं आपके Senior के द्वारा बोला जाता है लिस्ट बनाएं !
तब आपके मन में सवाल आता है —-
लिस्ट क्या है ?
लिस्ट नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को बड़ा करने के लिए रो मटेरियल है !
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सक्सेस होने के लिए रो मटेरियल है !
लिस्ट क्यों बनाएं ?
जिस प्रकार हम इंसान को जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है अगर हम ऑक्सीजन नही लेंगे तो हम जीवित नही रह पाएँगे उसी प्रकार Network Marketing Business को ग्रोथ करने के लिए और Network Marketing Business में सफ़ल होने के लिए न्यू ब्लड यानी लोगों की जरूरत पड़ती है इसलिए लिस्ट बनाने पड़ते हैं !
उदाहरण ~~ एक कंपनी है उसको बहुत ही अच्छी एक्सपीरियंस है उसके पास मशीन है लेकिन प्रोडक्ट को तैयार करने के लिए रो मटेरियल नहीं है !
तो क्या वह कंपनी प्रोडक्ट तैयार कर पाएगी ?
नहीं कर पाएगी क्यों क्योंकि उस कंपनी के पास रहो मटेरियल नहीं है !
लिस्ट बनाना क्यों जरूरी है ?
एक बात बताइए मुझे क्या जब आप घर बनाते हैं तो सबसे पहले नीव बनाते हैं क्या नीव बनाना जरूरी है ?
जी हाँ नीव बनाना जरूरी है क्योंकि अगर नीव नहीं बनाएंगे तो घर कैसे बनाएंगे !
उसी प्रकार नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में लिस्ट बनाना जरूर है !
Also Read (इसे भी पढ़ें)
- नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ?
- नेटवर्क मार्केटिंग का इतिहास क्या है ?
- नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य क्या है ?
- Network Marketing को लेकर मार्केट में कौन-कौन से गलत अवधारणाएँ हैं ?
- नेटवर्क मार्केटिंग में सही कंपनी का Selection कैसे करें ?
- Network Marketing क्यों करें ?
- Network Marketing बदनाम क्यों हैं ?
- नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में सफल लोगों के विचार
लिस्ट बनाने का Benefits क्या हैं ?
अगर आप लिस्ट बनाते हैं तो यह आपका Ro Material का काम करता है !
अगर आप लिस्ट बनाते हैं तो यह आपका Power House का काम करता है !
अगर आप लिस्ट बनाते हैं तो यह आपको प्लानिंग की तहत काम करने में मदद करता है !
लिस्ट बनाते समय कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना है ?
• लिस्ट बनाते समय यह गलती बिल्कुल भी नहीं करना है कि यह व्यक्ति करेगा या नहीं करेगा Prejudge किसी को भी नहीं करना है ! आपको जिस भी व्यक्ति का नाम याद आ रहा हैं उन सभी व्यक्ति का नाम और मोबाइल नम्बर नॉट करें !
• अपने मोबाइल से फोनबुक निकलें और सभी लोगों के नाम को नोट करते जाएँ !
• ये गलती बिलकुल भी नही करना है कि मेरे मोबाइल में सभी लोगों का नम्बर है मैं लिस्ट नही बनाऊँगा ! अगर गलती से आपका फ़ोन टूट गया तो आपके सारे नम्बर चलें जाएँगे इसलिए लिस्ट बनाएँ !
• ये गलती भी नही करना है कि मुझे सारे लोगों के नाम याद है मैं लिस्ट नही बनाऊँगा ! अगर आपका माइण्ड थोड़ी सी डिस्टर्ब हो गयी तो फिर क्या करेंगे इसलिए सभी लोगों का लिस्ट बनाएँ !
• हर एक चीज को करने की एक सिस्टम बनी होती है अगर उस सिस्टम को फॉलो नहीं करेंगे तो कमी कामयाब नहीं होंगे , इसलिए सिस्टम से हटकर या सिस्टम को तोड़कर काम करने की गलती ना करें !
लिस्ट कैसे बनाएं ? लिस्ट बनाने का Formula क्या है ?
Friends या France का formula का उपयोग करके आप लिस्ट बना सकते हैं !
हम देखेंगे Friends formula का उपयोग करके लिस्ट बनाने का तरीका !
Friends
F ~~~ Friends & Family
Freinds का पहला शब्द आता है f ~~ for Friends & Family.
अपने लिस्ट में सबसे पहले अपने सभी दोस्तों परिवारों का नाम लिखें !
R ~~~ Relative
Freinds का दूसरा शब्द आता है R ~~ for Relative.
अपने सभी रिस्तेदारों का नाम लिखें !
I ~~~ Institutional friends
Freinds का तीसरा शब्द आता है I ~~ for Institutional friends.
अपने सभी Institute के friends , Collage के friends , School के friends का नाम लिखें !
E ~~~ Employee
Freinds का चौथा शब्द आता है E ~~ for Employee.
अपने लिस्ट में नौकरी करने वाले कर्मचारियों का नाम लिखें !
N ~~~ Neighborhood
Freinds का पाँचवा शब्द आता है N ~~ for Neighborhood.
अपने लिस्ट में आस-पड़ोस के लोगों का नाम लिखें !
D ~~~ Doctor
Freinds का छठा शब्द आता है D ~~ for Doctor.
अपने लिस्ट में सभी प्रोफेशनल डॉक्टर का नाम लिखें !
S ~~~ Strangers
Freinds का आखिरी शब्द आता है S ~~ for Strangers.
अपने लिस्ट में अनजान लोगों को शामिल करें यह लिस्ट आपका कभी खत्म नहीं होनी चाहिए यही लिस्ट आपको क़ामयाबी की और लेकर जाएगी !
जिस भी व्यक्ति से एक बार मिले उस व्यक्ति से उनका नाम और मोबाइल नंबर लेकर नोट कर लें !
इस Formula का उपयोग करके आप लिस्ट बना सकते हैं !
लिस्ट कितने प्रकार के बनते हैं ?
लिस्ट तीन प्रकार के बनते हैं !
1) Hot List ~
2) Warm List ~
3) Cold List ~
Hot List
Hot list आपके लिस्ट में 2 से 5 परसेंट होते हैं ! यो वो लोग होते हैं जो आपके ऊपर 100% विश्वास करते हैं कि आप गलत काम नही कर सकते हैं इसलिए आपकी बात को स्वीकार करते हैं और आपके साथ वर्क करने के लिए तैयार होते हैं !
Warm List
Warm List आपके लिस्ट में 5 से 20 परसेंट होते हैं ! ये वो लोग होते हैं जिन्हें आपके ऊपर पूरा भरोसा नही होता है इसलिए आपकी बात को स्वीकार नही करते हैं ! इन्हें अपने बिजनेस में शामिल करने के लिए पहले इन्हें आपको Hot List में लेकर जाना होता है !
Cold List
Cold List Unlimited है इस लिस्ट में शामिल पूरी दुनिया है !
ये वो लिस्ट है जिसमें शामिल पूरी दुनिया है ये लिस्ट आपकी हमेशा बढ़ती रहेगी ! आप जिनसे भी एक बार दो बार मिले हैं या Social Media के Through जानते हैं उन सभी की धीरे~धीरे अपने Cold List से Warm List पर लेकर जाना है उसके बाद Warm list से Hot list पर लेकर जाना है उसके बाद ही आपको उन्हें बिज़नेस प्लान दिखानी है !
flow क्या है ?
Cold list ➡️ Warm list ➡️ Hot list.
Cold list to Warm list
Warm list to Hot list
इस Flow में लेकर आएं उसके बाद ही प्लान दिखाएँ !
इस formula का उपयोग करके आप अपने Business के लिए लिस्ट बना सकते हैं !
मुझे उम्मीद है आपको मेरी द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी और आपको इससे कुछ सीखने को मिला तो आप इसे पूरे आग की तरह फैला दिजिए अपने उन सभी ग्रुप के लोगों के पास टीम में और पूरे हिंदुस्तान में !
ऐसी जानकारी आप हमेशा चाहते हैं तो आप हमारी यूट्यूब चैनल Gaurav Panday को सब्सक्राइब करें और वेबसाइट पर विजिट करते रहे यहां पर काफी सारी चीजें दिए गएँ हैं जिसका आप सीख कर लाभ ले सकते हैं !
Next किस टॉपिक पे ब्लॉग चाहतें हैं , वीडियो चाहते हैं आप कमेंट करके हमें जरूर बताइए ताकि हम उस पर रिसर्च करके आपके लिए वह वीडियो लेकर आ सके वह आर्टिकल लेकर आ सके जिससे आपको काफी सारे नॉलेज मिल सके !
Wish you all the very best & very-very Good Luck a Big Success.
मिलते हैं अगले वीडियो में अगले ब्लॉग में आइए मिलकर कुछ नया करते हैं और एक बड़ा इतिहास रचते हैं !
ऐसे ही बेहतरीन जानकारी हमारे Social Media Page को Follow करें —
Instagram ~ https://www.instagram.com/officialgauravpanday/
facebook ~ https://www.facebook.com/Officialgauravpanday/
Youtube ~ https://youtube.com/c/GauravPandaytrainer
My All Profile Link tree ~ https://linktr.ee/officialgauravpanday
1 thought on “How to Make a Prospect List in Network Marketing”