New Way to Create Digital List in Network Marketing

आज के इस लेख में देखेंगे New way to create digital list in Network Marketing. नेटवर्क मार्केटिंग में डिजिटल लिस्ट बनाने का न्यू तरीका क्या है ?

पिछली आर्टिकल में हमने सीखा लिस्ट बनाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में और भी काफी सारी डिटेल्स जिसकी मदद से हम बड़ी लिस्ट बना सकते हैं !अगर अभी तक आपने उस आर्टिकल को नहीं पढ़ा है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पहले उस आर्टिकल को पढ़ें !

आज के इस बदलते डिजिटल के दौर में हमें अपने आप को अपग्रेड करना जरूरी है ! जैसा कि हमने देखा पिछले Covid-19 के दौरान सारी चीजें Digitally वर्क की जा रही थी और अपने आप को सभी लोगों ने अपग्रेड किया इसी तरह नेटवर्क मार्केटिंग में भी अपने को अपग्रेड करना जरूरी है !

तो चलिए आगे बढ़िए मेरे साथ में मैं gauravpanday. com की Official वेबसाइट पर आपका स्वागत करता हूँ !

Digital List बनाने के फायदे क्या है ?

आज के समय में अधिकांश नेटवर्क मार्केटर अपने Senior के द्वारा बताया गए System को फॉलो नहीं करते हैं ! या कहे तो डायरी पकड़ना पसंद नहीं करते हैं , और अधिकांश जगह Network Marketer के पास डायरी नहीं होती जिससे वह किसी से मिलते हैं और उनका नाम और मोबाइल नम्बर नॉट तो करते हैं मोबाइल में लेकिन घर आकर डायरी में नोट डाउन करना भूल जाते हैं !

जिससे अधिकांश अपने Contact के लोगों को बिज़नेस प्लान या Opportunity Share नही कर पाते हैं !

लेकिन जब आप डिजिटल लिस्ट बनाते हैं तो आपके ईमेल आईडी में हमेशा के लिए यह लिस्ट शामिल हो जाता है और आप कहीं भी जाते हैं आपके मोबाइल में आपके पास हमेशा लिस्ट मौजूद होता है जिन लोगों के नाम और नंबर नोट करना चाहते हैं !

आप उन लोगों के नाम और नम्बर उस लिस्ट में शामिल कर सकते हैं और उसे प्रतिदिन ओपन करके किस व्यक्ति से मिलना है , किस व्यक्ति से आप मिले हैं , किस व्यक्ति का फॉलोअप लिए हैं , या किस व्यक्ति से बात किये हैं यह सभी उसमें मेंशन कर सकते हैं और आप देख सकते हैं अपने डाटा को ट्रैक कर सकते हैं कि किस व्यक्ति से मिले या किस व्यक्ति से नहीं मिले यह फायदा है डिजिटल लिस्ट बनाने का !

Network Marketing में डिजिटल लिस्ट बनाने का न्यू तरीका क्या है ?

नेटवर्क मार्केटिंग में डिजिटल लिस्ट बनाने का 2 तरीका है !
( पहला तरीका ) ~~~~

आपको अपने मोबाइल में सबसे पहले Excle Sheet या Google Sheet ओपन करने हैं !

Excel Sheet या Google Sheet में Open करने के बाद ~~~

First Column में Serial no लिखना है ! Serial No हमेशा लास्ट से स्टार्ट करना है लास्ट से स्टार्ट करने का फायदा यह है की जब आप लास्ट no से स्टार्ट करेंगे और 1st no तक आप जबतक नही पहुंच जायेंगे तब तक नहीं रुकेंगे ! for Example ~~~ 1000, 999, 998, 997, 996, 995

Second Column में Name लिखना है ! for Example ~~~ Gaurav Panday

Third Column में Phone no लिखना है ! No लिखने के समय Calling No और WhatsApp No दोनों साथ में लेखें ! for Example ~~~ Calling & WhatsApp No – 8987638945

Fourth Column में City & State लिखना है ! किस City से है कौन से State से है for Example ~~~ Ranchi, Jharkhand

Fifth Column में Profession लिखना है ! किस Profession से है Students, Businessman, Employee, Self Employee, Housewife इत्यादि ! for Example ~~~ Businessman

Sixth Column में Relationship लिखना है ! आपके साथ उस व्यक्ति का किस प्रकार का संबंध है ! for Example ~~~ Friends

Seventh Column में Circle लिखना है ! वह व्यक्ति किस Circle में है Hot Circle -Warm Circle -Cold Circle – अगर आप Hot, Warm, Cold Circle को अच्छे तरीके से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक मैं मैंने इसके बारे में अच्छी तरीके से समझाया है आप इसे पढ़े ! for Example ~~~ Hot Circle में है

Eighth Column में Category लिखना है ! वह व्यक्ति किस Category में है Upper -Equal -Lower -आपसे ऊपर Category के लोग हैं या आपसे बराबरी Category के लोग हैं या आप से लोअर Category के लोग हैं ! for Example ~~~ Equal Category

Nineth Column में Desire लिखना है ! उस व्यक्ति का Desire कैसा है Burning -Average -Low -उसका बर्निंग डिजायर है या एवरेज है या लो है ! for Example ~~~ Burning

Tenth Column में Date of Calling लिखना है ! उस व्यक्ति को आपने कितने तारीख को फर्स्ट कॉल किया ! for Example ~~~ 22 मई 2022

Eleventh Column में Date of Presentation लिखना है ! उस व्यक्ति को आपने कितने तारीख को Presentation दिया ! for Example ~~~ 23 मई 2022

Twelveth Column में Date of Feedback लिखना है ! उस व्यक्ति से आपने कितने तारीख को feedback लिया ! for Example ~~~ 24 मई 2022

Thirteenth Column में Remarks लिखना है ! उस व्यक्ति ने आपको क्या कहा कब जॉइनिंग लेगा ! अगली बार कब कॉल करने को बोला है इत्यादि !

( दूसरा तरीका ) ~~~

या तो आप एक Google From Create Kar sakte हैं और उसमें ये सारे Questions Add कर सकते हैं !

1. Name ~

2. Phone No & WhatsApp No ~

3. City & State ~

4. Profession ~

5. Realation ~

6. Circle ~ Hot , Warm , Cold

7. Category ~ Upper , Equal , Lower

8. Desire ~ Burning , Average , Low

9.Date Of Calling ~

10. Date Of Presentation ~

11. Date Of Feedback ~

12. Remarks ~

Google form fill करने के बाद आप आसानी से गूगल शीट में ले सकते हैं !अगर आप इस फार्मूले को अपनाकर डिजिटल लिस्ट तैयार कर लेते हैं और उसे Gmail में Save कर लेते हैं तो वो लिस्ट आपका कभी नही गुम होगा ! आप कभी भी कहीं से भी अपना बिज़नेस आसानी से कर सकते हैं !

मुझे उम्मीद है आपको मेरी द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी और आपको इससे कुछ सीखने को मिला तो आप इसे पूरे आग की तरह फैला दिजिए अपने उन सभी ग्रुप के लोगों के पास टीम में और पूरे हिंदुस्तान में !ऐसी जानकारी आप हमेशा चाहते हैं तो आप हमारी यूट्यूब चैनल Gaurav Panday को सब्सक्राइब करें और वेबसाइट पर विजिट करते रहे यहां पर काफी सारी चीजें दिए गएँ हैं जिसका आप सीख कर लाभ ले सकते हैं !Next किस टॉपिक पे ब्लॉग चाहतें हैं , वीडियो चाहते हैं आप कमेंट करके हमें जरूर बताइए ताकि हम उस पर रिसर्च करके आपके लिए वह वीडियो लेकर आ सके वह आर्टिकल लेकर आ सके जिससे आपको काफी सारे नॉलेज मिल सके !Wish you all the very best & very-very Good Luck a Big Success.मिलते हैं अगले वीडियो में अगले ब्लॉग में आइए मिलकर कुछ नया करते हैं और एक बड़ा इतिहास रचते हैं !

Leave a Comment