How to invite people to your Business.

आज की इस लेख में हम बात करेंगे How to invite people to your Business. लोगों को अपने Business के लिए Invite कैसे करें ?

आपने List बना लिया List बनाने के बाद सबसे Important काम आता है अपने Business के लिए लोगों को Invite करना !

लेकिन अक्सर लोग यहां पर गलतियां करते हैं इनवाइट कैसे करना है ये सीखे बिना ही चले जाते हैं अपने दोस्तों के पास रिश्तेदारों के पास और उन्हें कुछ ऐसे शब्द बोलते हैं जो की इस Business में नही बोलनी चाहिए !
जिसके कारण लोग मना कर देते हैं और कभी कभी तो ऐसे भी देखने को मिलता है की बना बनाया संबध भी टूटने लगता है !
for Example – मेरे Business में ज्वॉइन करो , ये Product ले लो , मेरे पास बहुत पैसा आने वाला है , मेरे पास बड़ी गाड़ी आने वाली है इत्यादि !

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद मुझे पूर्ण विश्वास है की आप यह गलति नहीं करेंगे !
तो चलिए आगे बढ़िए मेरे साथ मैं gauravpanday.com की Official website पर स्वागत करता हूं !

💠 Invite करना क्यों जरूरी है ?

अगर आप इस व्यवसाय में कामयाबी हासिल करना चाहते हैं तो आपको Invite करना जरूरी है क्योंकि इस व्यवसाय में कामयाब होने के लिए न्यू ब्लड की जरूरत पड़ती है यानी न्यू ~ न्यू लोगों की जरूरत पड़ती है !
इसलिए Invite करना जरूरी है !

💠 Invite किसे करें ?

सबसे पहले Qualified लोगों को Invite करें यानी आपने जो List बनाया है उसमें सेलेक्ट कीजिए कि Qualified कौन है !

अब सवाल आता है Qualified लोगों को कैसे सेलेक्ट करेंगे ?

1) आपने जो लिस्ट बनाया है उसमें से सेलेक्ट करें Hot Circle के लोगों को ~
2) आप से Upper Category के लोग या फिर Equal Catagory के लोग ~
3) आपके शहर के लोगों को ~
4) उसका Present Situation कैसा है ~
5) क्या उस व्यक्ति का Buying Capacity है या नही ~
6) उसका Experience कैसा है ~
7) उसकी Hobbies क्या है ~
8) उसका Lifestyle कैसा है ~
9) क्या उस व्यक्ति का Burning Desire है या नही ~

💠 Invite कैसे करें ? Invite करने का Formate क्या है ?

सबसे पहले आप यह ध्यान दें कि आप जिस भी व्यक्ति के पास जा रहे हैं , या फोन कॉल कर रहें हैं आप उसके साथ पहले जैसा ही Behave करें !

किसी को Invite करने समय आपको Form फॉर्मेट का ध्यान रखना है और उसका उपयोग करना है !
Form का मतलब होता है —–

F – Family
O – Occupation
R – Recreation & Rest
M – Money & Massage

आप अपने प्रोस्पेक्ट से पहले Family के बारे में बात करें !
for Ex – घर परिवार में सब कैसे हैं ?

उसके बाद उनके Occupation के बारे में बात करें !
for Ex – काम – धंधा कैसा चल रहा है ?

फिर Recreation & Rest के बारे में बात करें !
for Ex – जिंदगी में क्या नया चल रहा है ?
Rest के समय क्या करते हैं ?

सबसे लास्ट में Money & Massage के बारे में बात करें
for Ex – मैने सुना है आपकी इनकम 50 हजार , 1 लाख हो रही है क्या यह सही बात है ?
और finally उसे Massage दें !

ये सभी सवाल इसी Sequence में अपने Prospect से पूछे !
Form फॉर्मेट उपयोग करने का logic क्या है अब इसे समझते हैं !
जब आप पूछेंगे कि घर परिवार में सब कैसे हैं तो सामने वाला आपको बताएगा अगर कोई परेशानी होगी तो वो शेयर करेगा यहां पर आपको पता चल जायेगा घर पर किसी को कोई problam है या नहीं !

दूसरा जब आप पूछेंगे कि काम धंधा कैसा चल रहा है ?
अगर सामने वाला का काम सही चल रहा होगा तो वह ठीक ठाक चल रहा है बोलेगा अगर कोई परेशानी हो रही होगी यानी ठीक ठाक नही चल रहा होगा तो वह भी आपसे शेयर करेगा !

तीसरा जब आप पूछेंगे कि उनके जिंदगी में नया क्या चल रहा है ?
सामने वाला अगर कुछ नया करने की कोशिश कर रहा है तो वह को बताएगा या फिर मैं यह करना चाहता हूं वह करना चाहता हूं यह भी आपसे शेयर करेगा !
यह एक ऐसा सवाल है जो अक्सर हमारे बुजुर्ग लोग हमसे पूछते हैं जब हम अपने रिश्तेदार या सगी – संबधी के पास जाते हैं तो की जिंदगी में नया क्या चल रहा है !
फिर आप उनसे पूछे की वो Rest के समय क्या करते हैं ? ये सवाल पूछने का मतलब यह है कि लोग आपको बाद में यह नहीं बोल सकते कि मेरे पास टाइम नहीं है ! क्योंकि ज्यादातर लोगों के जवाब होंगे हम Rest के समय Rest करते हैं !

चौथा उनसे पूछना है कि मैने सुना है आपकी इनकम 50 हजार रू , 1 लाख रू हो रही है क्या यह सही बात है ?
अगर सामने वाला व्यक्ति 20 हजार कमाता होगा तो वो आपको बोलेगा कहां इतनी इनकम हो रही मेरी इनकम तो इतनी है उतनी है इतना में कहां घर के खर्चे भी पूरे नही हो पाते हैं !
Ex ~ बच्चों की school Fees , Tution fees , गाड़ी का लोन, मोबाइल का लोन , गैस सिलेंडर का बिल , बिजली का बिल , राशन का बिल चुकाने में ही चले जाते हैं !

एक बात ध्यान रखें कोई भी व्यक्ति कितना भी पैसा कमा लें उसके उतने ही जायदा खर्चे होते हैं !
जो व्यक्ति 1 लाख कमाता है वो चाहता है मेरी इनकम 2 लाख कैसे हो हर शख्स को अभी इस वक्त जो इनकम हो रही है उससे जायदा चाहिए !

Then finally उसे Massage दें !
मैसेज देने से पहले इन सभी सवालों में देख लिए की उस व्यक्ति का Pain Point क्या है ? कोन सी Problem है ?
उसी Problem का समाधान देते हुए आपको उस व्यक्ति को Massage दें !

Massage देते वक्त आप ध्यान दें की आप उस व्यक्ति को उसका Problam का समाधान देते हुए अपने मीटिंग में इनवाइट कर रहे हैं और Invitation का मतलब Invitation होता है Not for Information.
for Ex – जिस प्रकार जब आपके घर कोई व्यक्ति कार्ड देने के लिए आता है और आप उस व्यक्ति को चाय पीने के लिए बोलते हैं तो वह व्यक्ति बोलता है नही नही नही मेरे पास एक मिनट का भी time नही है, मुझे बहुत सारे लोगों को कार्ड देने हैं यह बोलकर सामने वाला व्यक्ति चला जाता है !

उसी प्रकार आपको invite करते समय कोई भी Information नही देने हैं चाहे आपसे कितना भी क्यों न पूछे !

💠 Invite करते समय इन शब्दों का इस्तेमाल न करें —

Meeting
Seminar
Company Name
Product
Upline
Downline
Plan Show

💠 Invite करते समय इन शब्दों का इस्तेमाल करें —

Special Information Guidence
Knowledge Discussion
Influencer
Amazing Opportunity
Life Changing Opportunity
National & International Coach

💠 Invite करते समय इन बातों का ध्यान रखें —

ध्यान रखें की आप Expert हैं
आप अपने topic के मास्टर हैं आप लोगों की मदद कर रहें हैं
अपनी बात 1 से 2 मिनट में खत्म करें
जिज्ञासा उत्तपन करें
किसी भी सवाल का जवाब न दें
Meeting time से 10 मिनट पहले Meeting ज्वॉइन करने को कहें
हमेशा जल्दबाजी दिखाएं
बात करते समय हिचकिचाएं नही
Daily Calling करनी है
हर Meeting में Seminar में 5 से 10 न्यू लोगों को Invite करना है
चाहे आपका Prospect Meeting में आ रहा हो या नही आ रहा हो आपको हर Meeting Attand करनी है !

        Golden Statement 

इस बात से कम फर्क पड़ता है की आप क्या कह रहें हैं लेकिन इस बात से बहुत फर्क पड़ता है की आप उस बात को कैसे कह रहें हैं !

इस Process को फॉलो करके किसी भी व्यक्ति को आसानी से अपने Meeting में Invite करें !

मुझे उम्मीद है आपको मेरी द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी और आपको इससे कुछ सीखने को मिला आप इसे पूरे आग की तरह फैला दिजिए अपने उन सभी ग्रुप के लोगों के पास टीम में और पूरे हिंदुस्तान में !

ऐसी जानकारी आप हमेशा चाहते हैं तो आप हमारी यूट्यूब चैनल Gaurav Panday को सब्सक्राइब करें और वेबसाइट पर विजिट करते रहे यहां पर काफी सारी चीजें दिए गएँ हैं जिसका आप सीख कर लाभ ले सकते हैं !

Next किस टॉपिक पे ब्लॉग चाहतें हैं , वीडियो चाहते हैं आप कमेंट करके हमें जरूर बताइए ताकि हम उस पर रिसर्च करके आपके लिए वह वीडियो लेकर आ सके वह आर्टिकल लेकर आ सके जिससे आपको काफी सारे नॉलेज मिल सके !

Wish you all the very best & very-very Good Luck a Big Success.

मिलते हैं अगले वीडियो में अगले ब्लॉग में आइए मिलकर कुछ नया करते हैं और एक बड़ा इतिहास रचते हैं !

Leave a Comment