सरदार भगत सिंह का जीवन परिचय <<<
भगत सिंह को भारतीय राष्ट्रवादी आंदोलन के सबसे प्रभावशाली क्रांतिकारियों में से एक माना जाता है. वह कई क्रांतिकारी संगठनों के साथ जुड़ गए और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. महज 23 साल की उम्र में शहीद हो गए. उनके निष्पादन के बाद, 23 मार्च, 1931 को, भगत सिंह के समर्थकों और अनुयायियों ने उन्हें माना जाता हैं.।
भगत सिंह पंजाब के क्रांतिकारियों के नेता लाला लाजपत राय पर लाठी बरसाने पर सैण्डहॉर्ट को सजा देने का काम इन्होंने ही किया था । उस समय लाहौर से बाहर आना अत्यंत दुर्गम काम था परंतु क्रांतिकारी भगवती चरण वोहरा की साहसी पत्नी ( “दुर्गा देवी” जो “दुर्गा भाभी” के नाम से प्रसिद्ध हुए) के सहयोग से वे वेश बदलकर लाहौर से बाहर आ गए ।
कुछ समय बाद सरकार के कानों में अपनी बात पहुंचाने के लिए 8 अप्रैल 1929 को एसेंबली में बम फेंक कर इन्होंने अंग्रेजी सरकार को थर्रा दिया था । बम फेंकते हुए इन्होंने “वंदे मातरम”और “इंकलाब जिंदाबाद” का घोष किया । उनको पकड़ लिया गया । सुखदेव और राजगुरु के साथ इनको 23 मार्च 1931 को लाहौर जेल में फांसी दे दी गई । बटुकेश्वर दत्त अशफाक उल्ला , राम प्रसाद बिस्मिल आदि प्रसिद्ध क्रांतिकारी इनके साथ ही थे । बंगाल , बिहार , उत्तर प्रदेश ,पंजाब इन के प्रमुख केंद्र थे । युवतियां भी पीछे नहीं रही । दुर्गा भाभी , सुनीति, प्रीति लता , कल्पना दत्त आदि कितने ही नाम लिये जा सकते हैं । जिन्होंने क्रांतिकारी कार्यों में भाग लेकर तथा बलिदान देकर देश को स्वतंत्र कराने में अपना योगदान दिया है। इन क्रांतिकारी वीरों ने अपने जीवन की चिंता ना करते हुए अनेक कष्ट सहकर संघर्ष किया। अंग्रेजी दमन के सामने इन वीरों ने हार नहीं मानी जिनकी यातनाएं भी उन्हें डरा ना सके। उन्होंने देश के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया। देश का कोना कोना इन के बलिदानों से पवित्र हो गया। इनके कार्यो व बलिदानों से युवकों में देशभक्ति उत्साह और साहस उत्पन्न हुए स्वतंत्र आंदोलन में इनका योगदान भुलाया नहीं जा सकेगा ।आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से
भगत सिंह का जन्म और प्रारंभिक जीवन <<<
भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर, 1907 को लायलपुर जिले (अब पाकिस्तान) के बंगा में किशन सिंह और विद्यापति के यहाँ हुआ था. उनके जन्म के समय उनके पिता किशन सिंह, चाचा अजीत और स्वर्ण सिंह 1906 में लागू किए गए औपनिवेशीकरण विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन के लिए जेल में थे. उनके चाचा सरदार अजीत सिंह, आंदोलन के नेता थे और उन्होंने भारतीय देशभक्त संघ की स्थापना की. चेनाब नहर कॉलोनी बिल के खिलाफ किसानों को संगठित करने में उनके मित्र सैयद हैदर रज़ा ने उनका अच्छा साथ दिया. अजीत सिंह के खिलाफ 22 मामले दर्ज थे और उन्हें ईरान भागने के लिए मजबूर किया गया था. इसके अलावा उनका परिवार ग़दर पार्टी का समर्थक था और घर में राजनीतिक रूप से जागरूक माहौल ने युवा भगत सिंह के दिल में देशभक्ति की भावना पैदा करने में मदद की.
शहीद भगत सिंह का जन्म 27 सितंबर 1907 में पाकिस्तान के लायलपुर के बंगा गांव में हुआ था. आज लायलपुर को फैसलाबाद जिले के नाम से जाना जाता है. उनके पिता का नाम किशन सिंह और मां का नाम विद्यावती था.
भगत सिंह की शिक्षा <<<
भगत सिंह ने अपने गाँव के स्कूल में पाँचवीं कक्षा तक पढ़ाई की. जिसके बाद उनके पिता किशन सिंह ने उन्हें लाहौर के दयानंद एंग्लो वैदिक हाई स्कूल में दाखिला दिलाया. बहुत कम उम्र में, भगत सिंह ने महात्मा गांधी द्वारा शुरू किए गए असहयोग आंदोलन का अनुसरण किया. भगत सिंह ने खुले तौर पर अंग्रेजों को ललकारा था और सरकार द्वारा प्रायोजित पुस्तकों को जलाकर गांधी की इच्छाओं का पालन किया था. यहां तक कि उन्होंने लाहौर के नेशनल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए स्कूल छोड़ दिया. भगत सिंह जी का दाखिला दयानंद एंग्लो वैदिक हाई स्कूल में कराया था बाद में नेशनल कॉलेज BA की पढ़ाई छोड़कर भगत सिंह ने 1920 में महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए असहयोगआंदोलन में भाग लेने लगे गांधीजी विदेशी चीजों का बहिष्कार करते थे। 14 वर्ष की आयु में भगत सिंह ने सरकारी स्कूलों की किताबें और कपड़े जला दिए।
उनके किशोर दिनों के दौरान दो घटनाओं ने उनके मजबूत देशभक्ति के दृष्टिकोण को आकार दिया – 1919 में जलियांवाला बाग मसकरे और 1921 में ननकाना साहिब में निहत्थे अकाली प्रदर्शनकारियों की हत्या. उनका परिवार स्वराज प्राप्त करने के लिए अहिंसक दृष्टिकोण की गांधीवादी विचारधारा में विश्वास करता था. भगत सिंह ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और असहयोग आंदोलन के पीछे के कारणों का भी समर्थन किया. चौरी चौरा घटना के बाद, गांधी ने असहयोग आंदोलन को वापस लेने का आह्वान किया. फैसले से नाखुश भगत सिंह ने गांधी की अहिंसक कार्रवाई से खुद को अलग कर लिया और युवा क्रांतिकारी आंदोलन में शामिल हो गए. इस प्रकार ब्रिटिश राज के खिलाफ हिंसक विद्रोह के सबसे प्रमुख वकील के रूप में उनकी यात्रा शुरू हुई.
वह बी.ए. की परीक्षा में थे. जब उनके माता-पिता ने उसकी शादी करने की योजना बनाई. उन्होंने सुझाव को अस्वीकार कर दिया और कहा कि, “यदि उनकी शादी गुलाम-भारत में होने वाली थी, तो मेरी दुल्हन की मृत्यु हो जाएगी.”
मार्च 1925 में यूरोपीय राष्ट्रवादी आंदोलनों से प्रेरित होकर भोज सिंह के साथ, इसके सचिव के रूप में नौजवान भारत सभा का गठन किया गया था. भगत सिंह एक कट्टरपंथी समूह हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (एच.आर.ए.) में भी शामिल हुए. जिसे बाद में उन्होंने साथी क्रांतिकारियों चंद्रशेखर आज़ाद और सुखदेव के साथ हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन (एच.एस.आर.ए.) के रूप में फिर से शुरू किया. शादी करने के लिए मजबूर नहीं करने के आश्वासन मिलने के बाद वह अपने माता-पिता के घर लाहौर लौट आए. उन्होंने कीर्ति किसान पार्टी के सदस्यों के साथ संपर्क स्थापित किया और अपनी पत्रिका “कीर्ति” में नियमित रूप से योगदान देना शुरू कर दिया. एक छात्र के रूप में भगत सिंह एक उत्साही पाठक थे और वे यूरोपीय राष्ट्रवादी आंदोलनों के बारे में पढ़ते थे. फ्रेडरिक एंगेल्स और कार्ल मार्क्स के लेखन से प्रेरित होकर, उनकी राजनीतिक विचारधाराओं ने आकार लिया और उनका झुकाव समाजवादी दृष्टिकोण की ओर हो गया.
विवाह <<<
दुर्गावती बोहरा को दुर्गा भाभी के नाम से भी जानते हैं। उनका भगत सिंह की पत्नी बनने का किस्सा आज भी चर्चित है। दरअसल अंग्रेजों के एक मिशन को फेल करने के लिए दुर्गा भाभी ने 18 दिसंबर 1928 को भेष बदलकर कलकत्ता मेल से यात्रा की थी।
दुर्गा भाभी का जन्म 7 अक्टूबर 1907 को उत्तर प्रदेश के शहजादपुर गांव में हुआ था। दुर्गावती भारत की आजादी और ब्रिटिश सरकार को देश से बाहर खदेड़ने के लिए सशस्त्र क्रांति में सक्रिय भागीदार थीं। जब वह भगत सिंह और उनके दल में शामिल हुईं तो उन्हें आजादी के लिए लड़ने का मौका भी मिल गया।
सीआईडी हावड़ा स्टेशन पर भी तैनात थी. लेकिन वो सीधे लाहौर से आने वाली ट्रेन्स पर नजर रख रही थी, ऐसे में भगत सिंह शादीशुदा और 1 बच्चे के बाप बनकर सुरक्षित निकल पाए.
राष्ट्रीय आंदोलन और क्रांतिकारी गतिविधियाँ में योगदान <<<
प्रारंभ में भगत सिंह की गतिविधियाँ ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध संक्षिप्त लेख लिखने, सरकार को उखाड़ फेंकने के उद्देश्य से एक हिंसक विद्रोह के सिद्धांतों को रेखांकित करने, मुद्रित करने और वितरित करने तक सीमित थीं. युवाओं पर उनके प्रभाव और अकाली आंदोलन के साथ उनके सहयोग को देखते हुए, वह सरकार के लिए एक रुचि के व्यक्ति बन गए. पुलिस ने उन्हें 1926 में लाहौर में हुए बमबारी मामले में गिरफ्तार किया. उन्हें 5 महीने बाद 60,000 रुपये के बॉन्ड पर रिहा कर दिया गया.
30 अक्टूबर 1928 को लाला लाजपत राय ने सभी दलों के जुलूस का नेतृत्व किया और साइमन कमीशन के आगमन के विरोध में लाहौर रेलवे स्टेशन की ओर मार्च किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की प्रगति को विफल करने के लिए एक क्रूर लाठीचार्ज का सहारा लिया. टकराव ने लाला लाजपत राय को गंभीर चोटों के साथ छोड़ दिया और उन्होंने नवंबर 17, 1928 को अपनी चोटों के कारण दम तोड़ दिया. लाला लाजपत राय की मौत का बदला लेने के लिए, भगत सिंह और उनके सहयोगियों ने जेम्स ए स्कॉट की हत्या की साजिश रची, जो पुलिस अधीक्षक थे. माना जाता है कि लाठीचार्ज का आदेश दिया है. क्रांतिकारियों ने स्कॉट के रूप में सहायक पुलिस अधीक्षक जे.पी. सौन्डर्स को गलत तरीके से मार डाला. भगत सिंह ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए जल्दी से लाहौर छोड़ दिया. बचने के लिए उन्होंने अपनी दाढ़ी मुंडवा ली और अपने बाल काट दिए, जो सिख धर्म के पवित्र सिद्धांतों का उल्लंघन था.
डिफेंस ऑफ इंडिया एक्ट के निर्माण के जवाब में, हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन ने विधानसभा परिसर के अंदर एक बम विस्फोट करने की योजना बनाई, जहां अध्यादेश पारित होने वाला था. 8 अप्रैल 1929 को भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने असेंबली के गलियारों में बम फेंका, ‘इंकलाब ज़िंदाबाद!’ और हवा में अपनी मिसाइल को रेखांकित करते हुए पर्चे फेंके. बम किसी को मारने या घायल करने के लिए नहीं था और इसलिए इसे भीड़ वाली जगह से दूर फेंक दिया गया था, लेकिन फिर भी कई परिषद सदस्य हंगामे में घायल हो गए. धमाकों के बाद भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त दोनों ने गिरफ्तारी दी.
1929 विधानसभा हादसा ट्रायल <<<
विरोध का नाटकीय प्रदर्शन राजनीतिक क्षेत्र से व्यापक आलोचनाओं के साथ किया गया था. सिंह ने जवाब दिया – “जब आक्रामक तरीके से लागू किया जाता है तो यह ‘हिंसा’ है और इसलिए नैतिक रूप से यह अनुचित है, लेकिन जब इसका इस्तेमाल वैध कारण के लिए किया जाता है, तो इसका नैतिक औचित्य है.”
मई में ट्रायल की कार्यवाही शुरू हुई जिसमें सिंह ने अपना बचाव करने की मांग की, जबकि बटुकेश्वर दत्त ने अफसर अली का प्रतिनिधित्व किया. अदालत ने विस्फोटों के दुर्भावनापूर्ण और गैरकानूनी इरादे का हवाला देते हुए उम्रकैद की सजा के पक्ष में फैसला सुनाया.
लाहौर षड़यंत्र केस एंड ट्रायल <<<
सजा सुनाए जाने के तुरंत बाद पुलिस ने लाहौर में एचएसआरए बम फैक्ट्रियों पर छापा मारा और कई प्रमुख क्रांतिकारियों को गिरफ्तार किया. इन व्यक्तियों हंस राज वोहरा, जय गोपाल और फणींद्र नाथ घोष ने सरकार के लिए अनुमोदन किया, जिसके कारण सुखदेव सहित कुल 21 गिरफ्तारियां हुईं. जतीन्द्र नाथ दास, राजगुरु और भगत सिंह को लाहौर षडयंत्र मामले, सहायक अधीक्षक सॉन्डर्स की हत्या और बम निर्माण के लिए फिर से गिरफ्तार किया गया था.
28 जुलाई, 1929 को न्यायाधीश राय साहिब पंडित श्री किशन की अध्यक्षता में विशेष सत्र अदालत में 28 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा शुरू हुआ.
इस बीच, सिंह और उनके साथी कैदियों ने श्वेत बनाम देशी कैदियों के उपचार में पक्षपातपूर्ण अंतर के विरोध में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की घोषणा की और ‘राजनीतिक कैदियों’ के रूप में मान्यता देने की मांग की. भूख हड़ताल ने प्रेस से जबरदस्त ध्यान आकर्षित किया और अपनी मांगों के पक्ष में प्रमुख सार्वजनिक समर्थन इकट्ठा किया. 63 दिनों के लंबे उपवास के बाद जतिंद्र नाथ दास की मृत्यु, नकारात्मक जनमत के कारण अधिकारियों के प्रति तीव्र हो गई. 5 अक्टूबर 1929 को भगत सिंह ने अंततः अपने पिता और कांग्रेस नेतृत्व के अनुरोध पर अपना 116 दिन का उपवास तोड़ा.
कानूनी कार्यवाही की धीमी गति के कारण, न्यायमूर्ति जे. कोल्डस्ट्रीम, न्यायमूर्ति आगा हैदर और न्यायमूर्ति जीसी हिल्टन से युक्त एक विशेष न्यायाधिकरण की स्थापना 1 मई 1930 को वायसराय, लॉर्ड इरविन के निर्देश पर की गई थी. न्यायाधिकरण को आगे बढ़ने का अधिकार दिया गया था. अभियुक्तों की उपस्थिति के बिना और एकतरफा मुकदमे थे जो शायद ही सामान्य कानूनी अधिकार दिशानिर्देशों का पालन करते थे.
ट्रिब्यूनल ने 7 अक्टूबर 1930 को अपना 300 पन्नों का फैसला सुनाया. इसने घोषणा की कि सॉन्डर्स हत्या में सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शामिल होने की पुष्टि के लिए अकाट्य प्रमाण प्रस्तुत किया गया है. सिंह ने हत्या की बात स्वीकार की और परीक्षण के दौरान ब्रिटिश शासन के खिलाफ बयान दिए. उन्हें मौत तक की सजा सुनाई गई थी.
भगत सिंह क्यों प्रसिद्ध थे <<<
भगत सिंह एक भारतीय क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्हें 23 साल की उम्र में ब्रिटिश उपनिवेशवादियों ने फांसी पर लटका दिया था। ‘शहीद (शहीद) भगत सिंह’ के नाम से जाने जाने वाले, उन्हें औपनिवेशिक शासन के खिलाफ भारत के स्वतंत्रता संग्राम का राष्ट्रीय नायक माना जाता है ।
भगत सिंह का नारा <<<
जब 23 मार्च 1931 को उन्हें लाहौर की जेल में उन्हें फांसी दी जा रही थी तो उस दौरान भगत सिंह ने नारा दिया ‘इंकलाब जिंदाबाद’ और इसके बाद वो मुस्कुराते रहे और देश के शहीद हो गए ।
भगत सिंह के वकील का नाम <<<
सरदार भगत सिंह की पैरवी न्यायालय में बिजनौर निवासी अधिवक्ता आसफ अली ने की थी। आसफ अली भगत सिंह के न्यायिक परामर्शदाता रहे। भगत सिंह के साथ केंद्रीय असेंबली में बम फेंकने वाले बटुकेश्वर दत्त का भी न्यायालय में पक्ष उस समय के प्रसिद्ध वकील आसफ अली ने ही रखा था।
भगत सिंह की मृत्यु के साल <<<
भगत सिंह को जॉन सॉन्डर्स और चन्नन सिंह की हत्या का दोषी ठहराया गया था और मार्च 1931 में 23 साल की उम्र में उन्हें फांसी दे दी गई थी। उनकी मृत्यु के बाद वे एक लोकप्रिय लोक नायक बन गए।
किसने गवाही से भगत सिंह को फांसी हुई थी <<<
जीवनलाल मशहूर एटलस कम्पनी का मालिक था । इन्हीं की गवाही के कारण 14 फरवरी 1931 को भगतसिंह व अन्य को फांसी की सजा सुनाई गई ।
गांधी जी ने भगत सिंह का मुकदमा क्यों नहीं लडडा <<<
महात्मा गांधी ने कहा- चाहे वो कोई भी हो, उसे सजा देना मेरे अहिंसा धर्म के खिलाफ है, तो मैं भगत सिंह को बचाना नहीं चाहता था, ऐसा शक करने की कोई वजह नहीं हो सकती है. महात्मा गांधी ने कहा- ‘मैंने फांसी को रोकने की हर मुमकिन कोशिश की, कई मुलाकातें कीं, 23 मार्च को चिट्ठी भी लिखी, लेकिन मेरी हर कोशिश बेकार हुई.।
भगत सिंह को फांसी की सजा देने वाले जज का नाम <<<
उनकी फांसी की सजा को 24 मार्च 1931 से 11 घंटे घटाकर 23 मार्च 1931 को शाम 7:30 बजे कर दिया गया. उन्हें फांसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश का नाम जी.सी. हिल्टन था ।
उस जज का नाम क्या था जिसने अपना इस्तीफा दे दिया लेकिन भगत सिंह को फांसी नहीं लिखी थी <<<
सैयद आगा हैदर का निधन 5 फरवरी सन 1947 को सहारनपुर में हुआ था जस्टिस आगा हैदर जिन्होंने भगत सिंह को फांसी नहीं लिखी बल्कि अपना इस्तीफा लिख दिया
आंदोलन <<<
सन 1926 में नौजवान भारत सभा में भगत सिंह को सेक्रेट्री बना दिया गया और इसके बाद सन 1928 में उन्होंने हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन को ज्वाइन किया इसे चंद्रशेखर आजाद ने बनाया था और पूरे पार्टी को एकजुट कर व्वे 30 अक्टूबर 1928 को भारत में आ गए
उन्होंने साइमन कमीशन का विरोध किया उनके साथ लाला लाजपत राय थे। वे “साइमन वापस जाओ” के नारे लगाते रहे। इस आंदोलन के चलते उन पर लाठीचार्ज पर किया गया। इसमे लाला लाजपत राय बुरी तरह से जख्मी हो गए उनकी मृत्यु हो गई। लाजपत राय की मृत्यु होने के कारण देश की आजादी के लिए हो रहे आंदोलन और भी ज्यादा तेजी में आ गए। लाला लाजपत राय की मृत्यु से भगत सिंह और उनके पार्टी को गहरा झटका लगा। अंग्रेजों से बदला लेने की ठान ली और फिर उन्होंने अंग्रेजों को मारने का प्लान बनाया। उन्होंने अंग्रेजी पुलिस अधिकारी स्काट को मारने का प्लान बनाया लेकिन गलती से उन्होंने अस्सिस्टेंट पुलिस सौंदर्स को मार डाला था। इस कारण अपने आप को बचाने के लिए भगत सिंह लाहौर चले गए।
भगत सिंह को पकड़ने के लिए अंग्रेजी पुलिस ने चारों तरफ जाल बिछा दिए । इसके चलते भगत सिंह ने अपने आप को बचाने के लिए अपनी दाढ़ी और बाल कटवा लिए ताकि उन्हें कोई पहचान ना सके। ऐसा कहा जाता है कि समुदाय को शोभा नहीं देता लेकिन भगत सिंह को अपने देश भक्ति से आगे कुछ भी नहीं दिख रहा था। डराने के साथ चंद्रशेखर, देव राजदेव और सुखदेव भी मिल चुके थे और उन्होंने बड़ा धमाका करने के ठानी। 8 अप्रैल 1929 भगत सिंह जी ने अपने साथी क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत के साथ मिलकर ब्रिटिश सरकार की असेंबली में बम विस्फोट कर दिया उस बम से के केवल आवाजही होती थी और उसे खाली स्थान पर पर ही फेका गया ताकि किसी को हानि ना हो। इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।
भगत सिंह अंग्रेजों और भारत के लोगों को दिखाना चाहते थे कि एक हिंदुस्तानी क्या क्या कर सकता है भगत सिंह जी अपने आप को एक सहित बताया करते थे और उनके देश प्रेम को देख कर यह साबित हुआ कि वे एक क्रांतिकारी थे और उनकी मृत्यु वह मरे नहीं बल्कि अमर शहीद हो जाएंगे भगत सिंह राजगुरु सुखदेव पर मुकदमा चला उन्होंने फांसी की सजा सुनाई गई लेकिन फिर भी वे तीनों अदालत में इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते रहे जेल में भगत सिंह के साथ अन्य भारतीयों के साथ व्यवहार नहीं किया जाता था उसने बहुत यातनाएं सहनी पड़ती थी
इस दौरान उन्होंने एक पुस्तक भी लिखी- “Why I am Atheist” सन 1930 में भगत सिंह ने किताब लिखी.
भगत सिंह की लोकप्रियता और विरासत <<<
भगत सिंह उनकी प्रखर देशभक्ति, जो कि आदर्शवाद से जुडी थी. जिसने उन्हें अपनी पीढ़ी के युवाओं के लिए एक आदर्श आइकन बना दिया. ब्रिटिश इंपीरियल सरकार के अपने लिखित और मुखर आह्वान के माध्यम से वह अपनी पीढ़ी की आवाज बन गए. गांधीवादी अहिंसक मार्ग से स्वराज की ओर जाने की उनकी आलोचना अक्सर कई लोगों द्वारा आलोचना की गई है फिर भी शहादत के निडर होकर उन्होंने सैकड़ों किशोर और युवाओं को पूरे स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. वर्तमान समय में उनकी प्रतिष्ठा इस तथ्य से स्पष्ट है कि भगत सिंह को 2008 में इंडिया टुडे द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में, सुभाष चंद्र बोस और महात्मा गांधी से आगे महान भारतीय के रूप में वोट दिया गया था !
भगत सिंह का स्मारक कहाँ पर है <<<
हुसैनीवाला पंजाब के फ़िरोज़पुर ज़िले का एक गाँव है. यह गाँव पाकिस्तान की सीमा के निकट सतलुज नदी के किनारे स्थित है. इसके सामने नदी के दूसरे किनारे पर पाकिस्तान का गेन्दा सिंह वाला नामक गाँव है. इसी गाँव में 23 मार्च, 1931 को शहीद भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव का अन्तिम संस्कार किया गया !
भगत सिंह को फांसी की सजा <<<
23 मार्च 1931 को सुबह 7:30 बजे भगत सिंह को उनके साथियों राजगुरु और सुखदेव के साथ लाहौर जेल में फांसी दी गई थी. ऐसा कहा जाता है कि तीनों अपने पसंदीदा नारों जैसे “इंकलाब जिंदाबाद” और “ब्रिटिश साम्राज्यवाद के साथ नीचे” का उच्चारण करते हुए फांसी के लिए काफी खुश थे. सतलज नदी के तट पर हुसैनीवाला में सिंह और उनके साथियों का अंतिम संस्कार किया गया.
मृत्यु <<<
24 मार्च 1931 फांसी दी जानी थी। लेकिन देश के लोगों ने उनकी रिहाई के लिए प्रदर्शन करने शुरू कर दिए। इसके चलते ब्रिटिश सरकार को डर लगने लगा कि अगर भगत सिंह को रिहा कर दिया गया तो वे सरकार को जिंदा नहीं छोड़ेंगे लिए 23 मार्च 1931 की शाम 7 बजकर 33 मिनट पर भगत सिंह और उनके साथियों सुखदेव ,राजगुरु को फांसी दे दी गई। जाने से पहले वे लेनिन जीवनी पढ़ रहे थे।
उनसे उनकी आखिरी इच्छा पूछी गई उन्होंने लेनिन की जीवनी पूरी पढ़ने का समय में मांगा। कहा जाता है कि जेल अधिकारियों ने जब यह सूचना दी गई की अब उनकी फांसी का वक्त हो गया है तो उन्होंने कहा था -“ठहरिये” एक क्रांतिकारी को दूसरे क्रांतिकारी से मिलने मिलने दो। 1 मिनट के बाद छत की ओर पुस्तक को उछाल कर बोले-” ठीक है अब चलो । ”
फाँसी पर जाते समय तीनों क्रांतिकारी मस्ती में मग्न होकर गीत गुनगुना रहे थे-
मेरा रंग दे बसंती चोला, मेरा रंग दे।
मेरा रंग दे बसंती चोला। माय रंग दे बसंती चोला।।
बिंदु -जानकारी <<<
नाम – भगत सिंह
जन्म दिनांक -28 सितंबर 1907
जन्म स्थान – ग्राम बंगा, तहसील जरनवाला, जिला -लायलपुर, पंजाब
पिता का नाम -किशन सिंह
माता का नाम – विद्यावती कौर
पत्नी -दुर्गावती बोहरा
बच्चा -1
भाई- 5 थे
शिक्षा – डी.ए.वी. हाई स्कूल, लाहौर, नेशनल कॉलेज, लाहौर
संगठन -नौजवान भारत सभा, हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन, कीर्ति किसान पार्टी, क्रांति दल
राजनीतिक विचारधारा- समाजवाद, राष्ट्रवाद
मृत्यु – 23 मार्च 1931
मृत्यु का स्थान – लाहौर
न्यायाधीश का नाम – जी.सी. हिल्टन
स्मारक – द नेशनल शहीद मेमोरियल, हुसैनवाला, पंजाब