6 Magical Questions asked from Prospect will Confirm Joining

आज की इस लेख में हम बात करेंगे 6 magical questions asked from Prospect will Confirm Joining. Prospect से पूछे 6 जादुई सवाल ज्वाइनिंग निश्चित लगेगी !

Network Marketing , Digital Marketing , Affiliate Marketing में एक सबसे बड़ी Challenges face करनी पड़ती है हर एक लीडर को कि वो Meeting में Invite तो कर लेते हैं Plan Presentation भी कर देते हैं लेकिन ज्यादातर लोग Joining नही करते हैं !

जिससे लगभग लीडर निराश हो जाते है और निरंतर यही सिलसिला चलता रहता है तो वो दुःखी होकर काम करना बंद कर देते हैं !
ज्यादातर लीडर के साथ यही होता है , कहीं आपके साथ भी तो ऐसा नहीं हो रहा है !

अगर आप भी इन चीजों का शिकार है तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप किसी को भी आसानी से Joining करा पाएंगे !

तो चलिए आगे बढ़िए मेरे साथ मैं gauravpanday.com की Official website पर स्वागत करता हूं

कौन कौन से वो सवाल है जो अपने Prospect से पूछने हैं

पहला सवाल:- क्या आप जानते हैं कि लोग Network Marketing , Digital Marketing , Affiliate Marketing Business शुरू क्यों करना चाहते हैं ?

जवाब :- नहीं

चलिए मैं आपको बताता हूं —–
🔹 अतिरिक्त आमदनी ( Extra Income )
🔹 आर्थिक स्वतंत्रता ( Freedom )
🔹 दूसरों की मदद करना (To Help Other’s People )
🔹 खुद का व्यवसाय ( Own Business )
🔹 व्यक्तिगत विकास ( Personality Development )
🔹 समय की आज़ादी ( Time Freedom )
🔹 नए लोगों से मेलजोल ( Build a New Realation ship )
🔹 रिटायरमेंट ( Retirement )
🔹 बच्चों के लिए जायदाद छोड़ना ( leaving property to children )

इन्ही Reason में से किसी Reason के कारण करते है लोग Network Marketing , Digital Marketing , Affiliate Marketing Business शुरू करते हैं !

दूसरा सवाल:- इनमें से आप की पहली प्राथमिकता क्या होगी ?

जवाब:- उसने कहा मुझे समय की आज़ादी ( Time Freedom ) चाहिए !
आपको यहां पर Rappo Building करनी है बोलना है यही मुझे भी चाहिए थी !

तीसरा सवाल:- आपने इसी को क्यों चुना ?

जवाब:- कयोंकि मैं अपने फैमली को कहीं बाहर घुमाने नहीं ले जा पाता हूं , Boss से Permission लेनी पड़ती है इत्यादि !

चौथा सवाल:- यह आपके लिए क्यों महत्वपूर्ण है ?

जवाब:- यह मेरे लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि मैं अपनी फैमिली को बाहर घुमाने ले जाना चाहता हूं !
मैं भी चाहता हूं कि दूसरे लोगों की तरह मैं भी अपनी फैमिली के साथ 1 महीने 2 महीने बाहर कहीं देश – विदेश घूमकर आऊं उसके लिए मुझे किसी Boss की Permission लेने की जरूरत ना पड़े !
मैं खुद का बॉस रहूं !
मैं अपने टाइम को जहां भी चाहूं वहां इस्तेमाल कर सकूं इत्यादि

पांचवा सवाल:- यदि आपको समय की आज़ादी ( Time Freedom ) ना मिले तो इसके परिणाम क्या होंगे ?

जवाब:- इसके बहुत ही दुःख द परिणाम होंगे क्योंकि अगर मुझे समय की आज़ादी ( Time Freedom ) नही मिल पाई तो मैं अपने family को बाहर घुमा नही पाऊंगा !
मैं अपने Boss से ज्यादा दिनों के लिए छुट्टी मांग भी नही सकता क्योंकि मुझे डर लगा रहेगा कि कहीं मेरे Boss मुझे जॉब से ना निकाल दे !

छठा सवाल:- इन परिणामों से आप चिंतित क्यों होते हैं ?

जवाब:- जैसा कि मैंने आपसे कहा की अगर समय की आज़ादी ( Time Freedom ) नही मिल पाती है तो मुझे हमेशा मेरे Job में डर बना रहेगा अगर मैं ज्यादा छुट्टी लेकर अपनी फैमिली को कहीं बाहर घुमाने लेकर जाता हूं तो कहीं मेरा Boss मुझे Job से ना निकाल दें !

अब इन Questions को पूछने का Logic samjhte हैं !

पहला क्वेश्चन में आपने उन्हें पूछा क्या आप जानते हैं कि लोग Network Marketing , Digital Marketing , Affiliate Marketing Business शुरू क्यों करना चाहते हैं ?
अब आप Questions के साथ 8 से 10 Options दे दिए , इन्ही Options के अन्तर्गत दुनिया में मौजूद हर एक व्यक्ति काम करता है चाहे वो कोई भी क्यों न हों !
अब गेंद आपके हाथ में है क्योंकि ये options से बाहर आपका Prospect नही जा सकता है उसे सलेक्ट करने होंगे इनमें से ही किसी एक या दो Option को !

दूसरा क्वेश्चन में आपने उनसे पूछा आप की पहली प्राथमिकता क्या होगी ?
तो वह इन Options में से किसे Importance देता है ये आपको मालूम चल जायेगा जो आपके बाद में joining के वक्त बहुत काम आने वालें हैं !

तीसरा क्वेश्चन में जब आपने उनसे पूछा की आपने इसी को क्यों चुना ?
तो सामने वाला व्यक्ति का इस Questions से Why Clear होगा , उसे क्यों करना है इस काम को वो Actual Reason बताएगा !
(दुनिया में ये दो सवाल बहुत महत्वपूर्ण है WHY or HOW) How आपको हर कोई बता देगा की ये काम कैसे होगा लेकिन जब तक Why Clear नही हुआ रहेगा की हमें ये काम क्यों करने है तब तक हम कोई भी काम नही कर सकते हैं !

चौथा क्वेश्चन में जब आपने उनसे पूछा कि यह आपके लिए क्यों महत्वपूर्ण है ?
तो सामने वाला व्यक्ति का एक Strong Reason सामने निकल कर आएगा जो उसके Emotions के साथ जुड़ा हुआ होगा !

और हमेशा हर इंसान का Why Emotions के साथ जुड़ा हुआ रहना चाहिए , क्योंकि जब Emotions के साथ जुड़ा हुआ रहता है तो हम उसे बहुत Importance देते हैं !
for Ex – जब हम बाहर रहते हैं अपने काम में काफ़ी बिजी रहते हैं अपने घर परिवार के लिए टाइम नही निकाल पाते हैं लेकिन वही जब घर में किसी की तबियत सीरियस हो जाती है , मान लीजिए वहां जाने के लिए कोई साधन नहीं है आपके पास फिर भी जैसे तैसे कर के वहां तक पहुंच जाते हैं !
क्योंकि वो हमारे Emotions के साथ जुड़ा हुआ रहता है !

पांचवा क्वेश्चन में जब आपने उनसे पूछा कि यदि आपको यह अवसर ना मिले तो इसके परिणाम क्या होंगे ?
तो वह व्यक्ति यह बताया गया कि उसके उसका परिणाम बहुत बुरा होगा अगर उन्हें कोई अवसर नहीं मिला तो !

छठा क्वेश्चन आपको पूछना है कि इन परिणामों से आप चिंतित क्यों होते हैं
?

वह व्यक्ति नही चाहेगा की उसके साथ ऐसा परिणाम हो ! और उसने जो पहले बताया होगा वो किसी भी हाल में प्राप्त करना चाहेगा !

अब आपको उसके सारी चीजें पता चल गया उसका Problem , उसका Emotions , वह क्यों करना चाहता है , अगर नही किया तो उसका क्या परिणाम होंगे !
तो आपको उस व्यक्ति की ये सारी चीजें को देखते हुए अपने Network Marketing , Digital Marketing , Affiliate Marketing Business में उसको अवसर देते हुए, उसका समाधान देते हुए उसे ज्वॉइन करा लीजिए !

अगर आपको इस आर्टिकल में बताए गए सारे क्वेश्चन को Sequence में पूछते हैं तो आपकी Prospect की जॉइनिंग कंफर्म लगेगी !

मुझे उम्मीद है आपको मेरी द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी और आपको इससे कुछ सीखने को मिला आप इसे पूरे आग की तरह फैला दिजिए अपने उन सभी ग्रुप के लोगों के पास टीम में और पूरे हिंदुस्तान में !

ऐसी जानकारी आप हमेशा चाहते हैं तो आप हमारी यूट्यूब चैनल Gaurav Panday को सब्सक्राइब करें और वेबसाइट पर विजिट करते रहे यहां पर काफी सारी चीजें दिए गएँ हैं जिसका आप सीख कर लाभ ले सकते हैं !

Next किस टॉपिक पे ब्लॉग चाहतें हैं , वीडियो चाहते हैं आप कमेंट करके हमें जरूर बताइए ताकि हम उस पर रिसर्च करके आपके लिए वह वीडियो लेकर आ सके वह आर्टिकल लेकर आ सके जिससे आपको काफी सारे नॉलेज मिल सके !

Wish you all the very best & very-very Good Luck a Big Success.

मिलते हैं अगले वीडियो में अगले ब्लॉग में आइए मिलकर कुछ नया करते हैं और एक बड़ा इतिहास रचते हैं !

Leave a Comment