Why Network Marketing is Bad.?

आज 21 वीं सदी के डेट में Network Marketing जितना प्रचलन में है उतना ही बदनाम भी है ! आज की इस लेख में हम देखेंगे आखिर Network Marketing बदनाम क्यों हैं ? Why Network Marketing is bad. ?

अगर आप इस टॉपिक को अच्छी तरीके से समझना चाहते तो पहले आप को समझना होगा Network Marketing का इतिहास अगर अभी तक आपने Network Marketing का इतिहास को नहीं पढ़ा है तो नीचे लिंक दिया गया है सबसे पहले नेटवर्क मार्केटिंग का इतिहास को ध्यान से पढ़ें और समझें !

Network Marketing बदनाम क्यों हैं ?

जैसा कि आपको पिछली लेख में बताया गया भारत में नेटवर्क मार्केटिंग की स्थापना सन 1995 में हुई थी !

देखते ही देखते भारत में काफ़ी सारी कंपनी स्टार्ट हो गयी ! बहुत सारे कंपनी ने तो अपना एक सिस्टम निकला जिसमे कोई प्रोडक्ट था ही नहीं ! उन्होंने सिर्फ पैसों से जोइनिंग लगाईये और पैसा कमाईये , इतना पैसा लगाईये और इतने महीने में डबल पाईये इस तरह पोंजी स्कीम लेकर आई !

जिसमे से काफी सारी कंपनी मार्केट से पैसा लेकर भाग गयी ! इस तरह की कंपनियां लोगों को लालच देती थी और लोग लालच के कारण पैसा लगा देते थें !

यहां से एक दौर आया जहाँ नेटवर्क मार्केटिंग को लोग बदनाम करने लगे और बदनाम कर दिए !


मार्केट में हजारों ऐसी कंपनी थी जिन्होंने लोगों का पैसा लेकर भाग गया ! जिसके चलते नेटवर्क मार्केटिंग के उप्पर से लोगों का भरोसा उठ गया ! और लोग नेटवर्क मार्केटिंग को गलत नजर से देखने लगे ! और नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करने से मना करने लगे : लोगों को लगने लगा की नेटवर्क मार्केटिंग में सिर्फ लोग फ्रोड करते हैं ! और इससे दूर भागने लगें सभी लोग ! और बदनाम कर दिए !

2016 से पहले हमारे भारत में कोई गाइडलाइन नहीं थी जिसके चलते इन सभी कंपनियों ने बहुत ही ज्यादा फायदा उठाया और लोगों के साथ धोका किया !

जब 2016 में भारत की और से गाइडलाइन जारी किया उसके बाद इस तरह की चिटफंड कंपनियों को बर्खास्त कर दिया !

Network Marketing के बदनामी के मुख्य कारण ~~~
प्रलोभन ~~~

Network Marketing के नाम पर मार्केट में ऐसी बहुत सारी कंपनियाँ आयी जो लोगों को प्रलोभन दी दस हजार (10,000) लगाइए 1 महीने में बीस हजार (20,000) पाईये ! लोगों को लगने लगा 1 महीने में डबल 2 महीने में डबल 3 महीने में डबल 6 महीने में डबल इसमें हमारा बहुत ही ज्यादा फायदा है और इसी लालच के कारण पैसा लगा देते थे !

एक बार दो बार कंपनी पैसा देती और लोगों के अंदर अपना विश्वास बनाती की हम जो बोलें हैं उसे पूरा कर रहें हैं !
जिससे लोगों को विश्वास हो जाता था कि यह कंपनी पैसा दे रही है और लोग और ज्यादा फायदा लेने के लिए और ज्यादा पैसा लगा देते थे और साथ ही साथ अपने दोस्तों – यारों , फैमिली मेंबर , रिश्तेदारों को भी पैसा लगवा देते थे !

कंपनियां एक बार दो बार पैसा देती थी और ज्यादा लोग पैसा लगाते और ज्यादा कलेक्शन होता तो कंपनी सारा पैसा लेकर भाग जाती थी !
और जब कंपनी भाग जाती थी तो लोगों को मायूसी छा जाता था , एक दूसरे को ब्लेम करते रहते थे , और कुछ नही कर पाते थे !
यह एक सबसे बड़ा कारण रहा जिससे लोगों का पैसा डूबा और लोगों ने Network Marketing को बदनाम करना शुरू कर दिया !

लोगों को झूठ बोलकर मीटिंग और सेमिनार के लिए बुलाना ~~~

जब इस तरह के कंपनी में लोग अपना पैसा लगा देते थे तो अपना पैसा निकालने के लिए अपने दोस्तों – यारों , फैमिली मेंबर , रिश्तेदारों को झूठ बोलकर मीटिंग और सेमिनार के लिए बुलाते थे क्योंकि वह सभी जानते थे कि फोन पर अगर हम किसी को पैसा लगाने के लिए बोलेंगे तो कोई भी अपना पैसा नहीं लगाएगा ! और ये चीजें कंपनी के द्वारा सिखाया जाता था ! की आपको ऐसे करके लोगों को बुलाना (Invite) करना है !

झूठा सपना दिखाकर जॉइन कराना ~~~

कंपनियों के द्वारा लोगों के द्वारा लोगों को झूठा सपना दिखाया जाता था कि आप आप हामरे साथ जुड़ जाईये आपको कार , घर , पैसा , घूमने का मौका इत्यादि वगेरा मिलेगा जिसे पूरा नही करते थे !

झूठा वादा करना ~~~

कंपनियों के द्वारा लोगों के द्वारा लोगों को झूठा वादा करना जैसे सिर्फ जुड़ जाईये आपको कुछ भी नही करना फिर भी आपको पैसा आता रहेगा , आपकी टीम मैं बना दूँगा , आपकी मीटिंग मैं कर दूँगा इत्यादि जिसे न ही कंपनी और न ही डिस्ट्रीब्यूटर पूरा कर पाते थे !

कंपनी के बारे में आधी जानकारी और गलत जानकारी देकर जॉइन कराना ~~~

लोग अपना पैसा लगा चुके होते हैं जिसके कारण अपना पैसा निकालने के लिए लोगों को गलत कंपनी के बारे में गलत जानकारी और जानकारी देकर जॉइन करा देते थे और अपना फायदा निकाल लेते थे !
जब धीरे-धीरे लोगों को बाद में पता चलते जाता तब तक बहुत देर हो चुकी होती है जिससे वह निराश हो जाते हैं !

लोगों को जॉब के नाम से invite करना ~~~

कुछ कंपनियां मार्केट में ऐसे भी थी और अभी भी है जो अपने डिस्ट्रीब्यूटर को ट्रेनिंग देती थी की लोगों को जॉब के नाम पर बुलाएं और जॉब सुनते हो कहीं भी दौड़ जाते हैं क्योंकि हमारे भारत में ज्यादतर लोगों की मानसिकता है जॉब करना ! और बाद में उन्हें मालूम पड़ता है कि ये तो Network Marketing है !

कंपनियों के पास Legal Documents न होना ~~~

2016 से पहले कोई Guidelines नही थी तो ज्यादातर कंपनियां बिना Document लिये ही मार्केट में काम करना शुरू कर देते थे ! और लोगों के अंदर उतनी Awareness नही थी ! जिससे लोग ये सारी चीजें चेक कर सके !

कंपनियों के द्वारा गलत Education देना ~~~

मार्केट में ऐसी कई सारी कंपनियां हैं जो अपने डिस्ट्रीब्यूटर को गलत Education देती है मैं ऐसे काफ़ी सारे लोगों को जनता हूँ जो लोग काम करते थे और उनकी इनकम चार हजार (4,000) होती थी पर कपनियों के तरफ़ से उन्हें ये सिखाया जाता था कि मार्केट में आप लोगों को बोलिये बीस हजार (20,000) , चालीस हजार (40,000) कमा रहें हैं ! तो इस तरह की काफ़ी सारी गलत Education कंपनियों के द्वारा दिया जाता था !

कंपनियों के द्वारा Product को Refund न करना ~~~

कंपनियों के द्वारा बचे हुए Product को Refund न करना , काफ़ी सारी कंपनी ऐसी थी और आज भी मार्केट में है जो एक बार मे Bulk Product Purchase करा देती है और हर महीने पाँच हजार (5,000) , दस हजार (10,000) , बीस हजार (20,000) के खरीदने के लिए बोला जाता है जिससे Product की ढ़ेर लग जाती है और उसे Sell नही कर पाते हैं , Product Expiry हो जाती है !

कंपनियों के द्वारा सही Time पर Payments न करना ~~~

डिस्ट्रीब्यूटर को सही Time पर Payments नही कर पाना , लोग जुड़ तो जाते है और Motivate होकर काम करना Start कर देते हैं लेकिन जब उन्हें time पर Payment नही मिलने के कारण लोग नाराज़ हो जाते थे ! और फिर कम्पनी को छोड़ देते थे !

कंपनियों के द्वारा Money Refund न करना ~~~

मार्केट में बहुत सारी कंपनियाँ तो ऐसी थी जो Product को तो Refund कर लेती थी लेकिन Money Refund नही करती थी ! Product से लोग Satisfied नही रहते हैं जिसके कारण लोग Product को Refund करते हैं और Money Refund वापस चाहते हैं !

डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा Joining के वक्त लगाया हुआ पैसा भी न कमा पाना ~~~

ज्यादतर Distributor को तो किसी भी प्रकार से पैसा लगवा कर जॉइन तो करा दिया गया लेकिन जब वो कुछ समय काम करने के बाद काफ़ी सारी मार्केट से Negativity मिलने के बाद Negative हो जाते हैं जिसके कारण अपना लगाया हुआ पैसा भी नही कमा पाते हैं !

6 महीने में करोड़पति बनना ~~~

लोगों को इस तरह का झूठा वादा किया जाता है कि आप 6 महीनें में 8 महीनें में करोड़पति बन जाएँगे ! और लोग बिना काम किये करोड़पति बनने का सपना देखने लगे जाते हैं , और काम कुछ भी नही करते हैं तो जिसके कारण सपना नही पूरा हो पाता है और ये लोग बाहर जाकर मार्केट में Network Marketing को बदनाम करते हैं !

90% डिस्ट्रीब्यूटर का Fail होना ~~~

ज्यादतर Distributor को तो System की सही जानकारी होती ही नही है और होती भी है तो आधी-अधूरी जानकारी होती है !
और जैसा कि आप सभी जानते हैं आधी-अधूरी जानकारी खतरनाक होता है !और ज्यादतर Distributor तो Senior के द्वारा तथा Company के द्वारा बताए गए System को फॉलो नही करते हैं जिसके कारण डिस्ट्रीब्यूटर Fail
हो जातें हैं !

कंपनियों के Office एक जगह स्थायी न होना ~~~

मार्केट में ऐसी बहुत सारी कंपनियाँ थी जिसका न तो कोई Office था और अगर Office था भी तो बहुत सारी कंपनियाँ की Office ऐसी थी जो एक जगह अस्थायी नही रहती थी !

और कुछ डिस्ट्रीब्यूटर तो ऐसे थे जो Network Marketing को बदनाम करने के लिए कंपनी का नाम इस्तेमाल कर के लोगों से पैसा उठा लेते थे और लोगों को धोखा देते थे !

इन सभी Point की वज़ह से Network Marketing बदनाम है ! और लोग इन सभी कारणों के चलते Network Marketing को मार्केट बदनाम करते चल रहें हैं !

लेकिन मैं आपको बताना चाहूँगा दुनिया में मौजूद हर इंडस्ट्री में थोड़ी बदनामी है और थोड़ी अच्छाई है !
एक भी ऐसी इंडस्ट्री नही जहाँ थोड़ी सी भी बदनाम न हो !

अगर आपको मेरी द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी और आपको इससे कुछ सीखने को मिला तो आप इसे पूरे आग की तरह फैला दिजिए अपने उन सभी ग्रुप के लोगों के पास टीम में और पूरे हिंदुस्तान में !

ऐसी जानकारी आप हमेशा चाहते हैं तो आप हमारी यूट्यूब चैनल Gaurav Panday को सब्सक्राइब करें और वेबसाइट पर विजिट करते रहे यहां पर काफी सारी चीजें दिए गएँ हैं जिसका आप सीख कर लाभ ले सकते हैं !

नेक्स्ट किस टॉपिक पे ब्लॉग चाहतें हैं , वीडियो चाहते हैं आप कमेंट करके हमें जरूर बताइए ताकि हम उस पर रिसर्च करके आपके लिए वह वीडियो लेकर आ सके वह आर्टिकल लेकर आ सके जिससे आपको काफ़ी सारी नॉलेज मिल सके !

Wish you all the very best & very very good luck a Big Success.
मिलते हैं अगले वीडियो में अगले ब्लॉग में आइए मिलकर कुछ नया करते हैं और एक बड़ा इतिहास रचते हैं !

                      thank-you

1 thought on “Why Network Marketing is Bad.?”

Leave a Comment