Why Network Marketing is Bad.?

आज 21 वीं सदी के डेट में Network Marketing जितना प्रचलन में है उतना ही बदनाम भी है ! आज …

Read more

Why do Network Marketing.?

अक्सर आपके मन में एक अजीब सा सवाल जरूर आता होगा Why do Network Marketing. तो आज की इस लेख …

Read more

What is Network Marketing.? नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ?

आज की इस टॉपिक पर हम बात करने वाले हैं नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ? What is Network Marketing.?

आपने कहीं ना कहीं कभी ना कभी नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जरूर सुना होगा और आज 21वीं सदी के डेट में सबसे ज्यादा प्रचलन में है नेटवर्क मार्केटिंग !

लोग इसे अलग अलग नामों से भी जानते है डायरेक्ट सेलिंग , चैन मार्केटिंग , मल्टी लेवल मार्केटिंग इत्यादि !

तो चलिए नेटवर्क मार्केटिंग को समझते हैं नेटवर्क मार्केटिंग को समझने से पहले हम समझते हैं मार्केटिंग को

क्या है मार्केटिंग ?

मार्केटिंग यानी किसी भी गुड्स प्रोडक्ट्स सर्विसेस को मार्केटिंग करना यानी कस्टमर तक पहुंचाना इसे मार्केटिंग कहते है !

अब समझते हैं

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ?

नेटवर्क मार्केटिंग कंज्यूमर को गुड्स प्रोडक्ट्स सर्विसेस उपलब्ध कराने का एक सबसे सरल सीधा और अद्भुत तरीका है।

इसे अच्छी तरह से समझने के लिए हम समझते हैं ट्रेडिशनल मार्केट को

ट्रेडिशनल मार्केट क्या है ? और यह कैसे वर्क करता है ?
प्रोडक्ट का निर्माण कौन करता है ?

कंपनी मैन्युफैक्चर यानी उत्पाद करता , हम और आप क्या हैं ? कस्टमर क्या हमें कोई भी प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर लाकर देता है नहीं तो फिर हमें प्रोडक्ट मिलता कैसे हैं ?

इसे हम समझते हैं स्टेप बाय स्टेप

प्रोडक्ट सबसे पहले मैन्युफैक्चर होता है !

मैन्युफैक्चर होकर राष्ट्रीय वितरक के पास जाता है !

फिर राष्ट्रीय वितरक प्रोडक्ट को क्षेत्रीय वितरक को देता है !

फिर क्षेत्रीय वितरक प्रोडक्ट को स्थानीय वितरक को देता है !

फिर स्थानीय वितरक प्रोडक्ट को थोक विक्रेता को देते हैं !

फिर थोक विक्रेता खुदरा दुकानदार को देते हैं।

अब खुदरा दुकानदार को प्रोडक्ट मिल गया लेकिन जब तक हमें और आपको यानी कस्टमर को मालूम नहीं चलेगा कि कोई प्रोडक्ट का निर्माण हुआ है तो हम और आप प्रोडक्ट कैसे लेंगे यानी कस्टमर कैसे लेंगे ?

तो हम सबको प्रोडक्ट मालूम कैसे चलता है ? किसी प्रोडक्ट का निर्माण हुआ है, विज्ञापन से और विज्ञापन कौन करता है ? बड़े-बड़े एक्टर जैसे सेलिब्रिटी, खिलाड़ी लोग तब जाकर हमें यह प्रोडक्ट के बारे में मालूम पड़ता है; कि किसी प्रोडक्ट का निर्माण हुआ है और हम उस प्रोडक्ट पर विश्वास कर लेते हैं और उसे ले लेते हैं !

Traditional Marketing

क्योंकि उसका प्रचार बड़े-बड़े सेलिब्रिटी लोग किए है, लेकिन समझने की बात यह है; क्या यह सारे के सारे लोग फ्री में काम कर रहे हैं !

जी नहीं तो इन्हें पैसा कौन दे रहा है हम और आप ही यानि कस्टमर अब आपको मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कस्टमर कैसे पैसा दे रहा है !

तो माय डियर फ्रेंड किसी भी प्रोडक्ट की कीमत हम और आप कितना पेय करते हैं ; हंड्रेड परसेंट यानी कि जो एमआरपी होता है लेकिन क्या वह प्रोडक्ट मैन्युफैक्चर होकर हंड्रेड परसेंट प्राइस में निकलता है !

नहीं तो कितना में निकलता है सिर्फ और सिर्फ 30% में कस्टमर को पेय कितनी करनी होते हैं ! हंड्रेड पर्सेंट बाकी 70% कहां गए तो यह जो आपने देखा बीच के जितने भी लोग हैं !

उसमें से 40% एडवर्टाइजमेंट में दे देते और बाकी बचे 30% यह जितने लोग बचे हुए सभी के सभी लोग ले लेते हैं !

तो क्या आप जानना चाहते हैं कि कस्टमर का मतलब क्या होता है ?

कस्टमर का मतलब होता है कष्ट से मरो !

Traditional Marketing Commission

अब हम बात करते हैं नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में

नेटवर्क मार्केटिंग क्या होता है?

कंपनी डायरेक्ट मैन्युफैक्चर से कस्टमर को जोड़ देती है कस्टमर ही अपनी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर होते इसमें क्या करते प्रोडक्ट को यूज करते हैं और उसे सिफारिश करते हैं ; या लोगों को साथ शेयर करते हैं !

Direct Selling
बेनिफिट क्या होती हैं ?

जो पैसा 70% बीच के लोगों को जाता था वह पैसा कंपनी आपके और हमारे बीच में डिस्ट्रीब्यूट करती है !

Direct Selling Commission

इसलिए डायरेक्ट सेलिंग सबसे सीधा, सरल और अद्भुत मार्केटिंग है !

Traditional Marketing vs Direct Selling

अगर आपको मेरी द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी और आपको इससे कुछ सीखने को मिला तो आप इसे पूरे आग की तरह फैला दिजिए अपने उन सभी ग्रुप के लोगों के पास टीम में और पूरे हिंदुस्तान में !

ऐसी जानकारी आप हमेशा चाहते हैं तो आप हमारी यूट्यूब चैनल Gaurav Panday  को सब्सक्राइब करें और वेबसाइट पर विजिट करते रहे यहां पर काफी सारी चीजें दिए गएँ हैं जिसका आप सीख कर लाभ ले सकते हैं !

नेक्स्ट किस टॉपिक पे ब्लॉग चाहतें हैं , वीडियो चाहते हैं आप कमेंट करके हमें जरूर बताइए ताकि हम उस पर रिसर्च करके आपके लिए वह वीडियो लेकर आ सके वह आर्टिकल लेकर आ सके जिससे आपको काफी सारे नॉलेज मिल सके !

Wish you all the very Best & Very-Very Good Luck a Success मिलते हैं अगले वीडियो में अगले ब्लॉग में आइए मिलकर कुछ नया करते हैं और एक बड़ा इतिहास रचते हैं !

                                                                         thank-you

और आप अपना प्यार और आशीर्वाद सदेव बनाए रखें !